दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

महिलाओं को हर साल मिलेंगे 10,000 रुपये, जानें आप कैसे उठा सकती हैं लाभ - Subhadra Yojana - SUBHADRA YOJANA

Subhadra Yojana- महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए सरकार कई योजनाएं लेकर आती हैं. ऐसी ही एक योजना को पीएम नरेंद्र मोदी ने लॉन्च किया, जो ओडिशा (ओडिशा सरकार योजना) की महिलाओं के लिए एक खास योजना है. इस सुभद्रा योजना से 1 करोड़ से ज्यादा महिलाओं को फायदा मिलेगा. सुभद्रा योजना के तहत पात्र महिलाओं को अगले पांच साल (2024-2029) के दौरान 50,000 रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी. पढ़ें पूरी खबर...

Subhadra Yojana
सुभद्रा योजना (IANS Photo)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 21, 2024, 1:06 PM IST

नई दिल्ली:महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए सरकार ने एक नई योजना शुरू की है. इसका नाम सुभद्रा योजना है, जिसके तहत महिलाओं को सालाना 10,000 रुपये दिए जाएंगे. इस योजना को पीएम नरेंद्र मोदी ने लॉन्च किया था, जो ओडिशा (ओडिशा सरकार योजना) की महिलाओं के लिए एक खास योजना है. इस योजना के तहत सालाना 10,000 रुपये दो किस्तों में दिए जाएंगे. आइए इस योजना के बारे में जानते हैं.

इसे भारत की सबसे बड़ी महिला केंद्रित योजना माना जाता है. प्रधानमंत्री ने बताया था कि इस योजना से ओडिशा की 1 करोड़ से ज्यादा महिलाओं को फायदा होगा. सुभद्रा योजना के तहत पात्र महिलाओं को अगले पांच साल (2024-2029) के दौरान 50,000 रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी. ओडिशा की महिलाओं को हर साल 10,000 रुपये दिए जाएंगे.

कब जारी होगी किस्त?
महिलाओं को दो किस्तों में 10,000 रुपये जारी किए जाएंगे. सुभद्रा योजना के तहत 5,000 रुपये की पहली किस्त राखी पूर्णिमा के दिन और 5,000 रुपये की दूसरी किस्त अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस यानी 8 मार्च को दी जाएगी. यह पैसा सीधे महिलाओं के बैंक खातों में DBT यानी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिए भेजा जाएगा. योजना शुरू होते ही 10 लाख से ज्यादा महिलाओं के खातों में पैसे जमा हो चुके हैं.

कौन कर सकता है आवेदन?

  • कोई भी महिला जो ओडिशा की मूल निवासी है, इस योजना के लिए आवेदन कर सकती है.
  • महिला का नाम राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) या राज्य खाद्य सुरक्षा योजना (SFSS) के तहत राशन कार्ड में जुड़ा होना चाहिए.
  • योजना का लाभ उठाने के लिए महिला की पारिवारिक आय 2.50 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए.
  • इस योजना के लिए 21 से 60 वर्ष की आयु की महिलाएं ही आवेदन कर सकती हैं.

ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट subhadra.odisha.gov.in पर जाएं.
  • होम पेज पर अभी आवेदन करें पर क्लिक करें.
  • वहां दिए गए फॉर्म में सभी विवरण (नाम, ईमेल, फोन नंबर और पता) भरें.
  • इसके बाद सभी जरूरी दस्तावेज, जैसे आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र और फोटो अपलोड करें.
  • सभी विवरण सही-सही भरें और सबमिट बटन पर क्लिक करें.

कौन से दस्तावेज चाहिए?
सुभद्रा योजना पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, जन्म तिथि प्रमाण पत्र, बैंक अकाउंट डिटेलस्ट, पता प्रमाण, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर और ईमेल पता और साइन की आवश्यकता होगी.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details