नई दिल्ली:महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए सरकार ने एक नई योजना शुरू की है. इसका नाम सुभद्रा योजना है, जिसके तहत महिलाओं को सालाना 10,000 रुपये दिए जाएंगे. इस योजना को पीएम नरेंद्र मोदी ने लॉन्च किया था, जो ओडिशा (ओडिशा सरकार योजना) की महिलाओं के लिए एक खास योजना है. इस योजना के तहत सालाना 10,000 रुपये दो किस्तों में दिए जाएंगे. आइए इस योजना के बारे में जानते हैं.
इसे भारत की सबसे बड़ी महिला केंद्रित योजना माना जाता है. प्रधानमंत्री ने बताया था कि इस योजना से ओडिशा की 1 करोड़ से ज्यादा महिलाओं को फायदा होगा. सुभद्रा योजना के तहत पात्र महिलाओं को अगले पांच साल (2024-2029) के दौरान 50,000 रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी. ओडिशा की महिलाओं को हर साल 10,000 रुपये दिए जाएंगे.
कब जारी होगी किस्त?
महिलाओं को दो किस्तों में 10,000 रुपये जारी किए जाएंगे. सुभद्रा योजना के तहत 5,000 रुपये की पहली किस्त राखी पूर्णिमा के दिन और 5,000 रुपये की दूसरी किस्त अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस यानी 8 मार्च को दी जाएगी. यह पैसा सीधे महिलाओं के बैंक खातों में DBT यानी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिए भेजा जाएगा. योजना शुरू होते ही 10 लाख से ज्यादा महिलाओं के खातों में पैसे जमा हो चुके हैं.