दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

आधार कार्ड से ये वरिष्ठ नागरिक पा सकते हैं 5 लाख का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा, घर बैठे करें अप्लाई

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत स्वास्थ्य बीमा कवरेज का विस्तार हुआ है. चाहे उनकी आय कुछ भी हो. निःशुल्क स्वास्थ्य बीमा मिलेगा.

Ayushman Bharat Jan Aarogya Yojana
आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना (Getty Image)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : 5 hours ago

नई दिल्ली:आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी पीएम-जेएवाई) ने हाल ही में 70 साल और उससे अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों को शामिल किया है. चाहे उनकी आय कुछ भी हो. इस ऐतिहासिक पहल का उद्देश्य लगभग 4.5 करोड़ परिवारों को व्यापक स्वास्थ्य कवरेज देना है. लगभग 6 करोड़ वरिष्ठ नागरिक प्रति परिवार 5 लाख रुपये के स्वास्थ्य बीमा कवर का लाभ मिलेगा.

लाभार्थी आयुष्मान भारत वरिष्ठ नागरिक योजना के लिए वेबसाइट पोर्टल और आयुष्मान ऐप (Google Play Store पर Android के लिए उपलब्ध) के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.

रजिस्ट्रेशन के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट

  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी

70 साल या उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयुष्मान कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें?

ऑनलाइनरजिस्ट्रेशन
वरिष्ठ नागरिक आधिकारिक राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (NHA) वेबसाइट या आयुष्मान ऐप के माध्यम से आयुष्मान कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

NHA पोर्टल पर आवेदन करने के स्टेप

  • NHA लाभार्थी पोर्टल पर जाएं.
  • अपना फोन नंबर दर्ज करें, कैप्चा हल करें और OTP से वैरिफाई करें.
  • 70+ आयु के वरिष्ठ नागरिकों के लिए बैनर पर क्लिक करें.
  • अपना राज्य, जिला और आधार नंबर दें
  • KYC वैरिफिकेशन के लिए आधार OTP का यूज करें और हाल ही की फोटो अपलोड करें.
  • अप्रूवल के बाद, 15 मिनट के भीतर आयुष्मान वय वंदना कार्ड डाउनलोड करें.

मोबाइल ऐप सेआवेदन

  • अपने मोबाइल डिवाइस पर आयुष्मान ऐप इंस्टॉल करें.
  • कैप्चा और मोबाइल नंबर दर्ज करें, फिर OTP से वैरिफाई करें.
  • आधार जानकारी दें.
  • हाल ही की एक तस्वीर अपलोड करें,
  • लाभार्थी और परिवार के सदस्यों के विवरण दर्ज करें, फिर eKYC प्रक्रिया पूरी करें.
  • रजिस्ट्रेशन के तुरंत बाद कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details