दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

शुरुआती कारोबार में HDFC बैंक को मिला झटका, हुआ 53 हजार करोड़ का नुकसान - HDFC Bank stock - HDFC BANK STOCK

HDFC Bank stock- इस सप्ताह एचडीएफसी बैंक के शेयर ऑल-टाइम पर पहुंच गया था लेकिन आज कंपनी के शेयर में गिरावट देखी जा रही है. कंपनी के शेयर 4 फीसदी से ज्यादा गिरकर कारोबार कर रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर...

Share Market
शेयर बाजार (प्रतीकात्मक फोटो) (Getty Image)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 5, 2024, 12:27 PM IST

Updated : Jul 5, 2024, 12:36 PM IST

नई दिल्ली:भारत के तीसरे सबसे मूल्यवान स्टॉक एचडीएफसी बैंक लिमिटेड को शुक्रवार को झटका लगा है. बैंक के शेयर में आज 4 फीसदी से अधिक की गिरावट आई है. लेंडर के लोन और लींडिंग और डिपॉजिट बढ़ोकरी पर जून तिमाही के कारोबारी अपडेट के बाद इसके बाजार पूंजीकरण में 53,000 करोड़ रुपये की कमी आई.

जून तिमाही में एचडीएफसी बैंक के लिए ऋण और जमा वृद्धि दोनों ही मौसमी रूप से नरम हैं. निजी लेंडर ने पिछले तीन वर्षों में लोन और जमा में 1 से 3 फीसदी क्रमिक Q1 बढ़ोतरी देखी. नोमुरा इंडिया ने अपने लेटेस्ट नोट में कहा कि लेकिन इस बार रिपोर्ट की गई संख्या सामान्य से थोड़ी कम है.

पहली तिमाही के अपडेट के बाद, एचडीएफसी बैंक का शेयर बीएसई पर 4.19 फीसदी गिरकर 1,654.25 रुपये के निचले स्तर पर पहुंच गया. एचडीएफसी बैंक ने प्रो-फॉर्मा आधार पर अपने सकल प्रबंधन परिसंपत्ति (एयूएम) में 11 फीसदी की साल-दर-साल या फ्लैट क्रमिक बढ़ोतरी दर्ज की. लोन सेल के बाद, ग्रोस लोन में क्रमिक रूप से 0.8 फीसदी की गिरावट आई, जबकि साल-दर-साल वृद्धि 10.8 फीसदी की नरम दर पर रही. तिमाही के दौरान जमा बढ़ोतरी धीमी रही, जो प्रो-फॉर्मा आधार पर 15.3 फीसदी सालाना की दर से बढ़ी औऱ तिमाही दर तिमाही स्थिर रही. CASA में तिमाही दर तिमाही 5 फीसदी की गिरावट आई औऱ परिणामस्वरूप CASA अनुपात क्रमिक रूप से 190 आधार अंकों की गिरावट के साथ 36 फीसदी पर आ गया.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Jul 5, 2024, 12:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details