नई दिल्ली:टैक्स बचाने के लोग कई तरीका अपनाते है. सरकार की कई सेविंग स्कीम भी है जिनपर टैक्स नहीं लगता है. टैक्स सेविंग से पैसे बचाने में मदद मिलती है. ज्यादातर टैक्स बचाने के लिए केवल सरकारी स्कीम के बारे में जानते है. लेकिन किसी भी इनकम टैक्स लॉ में ये नहीं है कि आपको टैक्स सेव करने के लिए निवेश ही करना होगा. आज हम इस खबर के माध्यम से जानते है कि किन जगहों पर एक भी रुपये का टैक्स नहीं लगता है, जिससे समझ कर आप भी टैक्स में छूट का लाभ उठा सकते हैं.
अगर किसी वित्तीय वर्ष में उनकी आय छूट सीमा से अधिक है, तो आय अर्जित करने वाले व्यक्तियों को आयकर का भुगतान करना अनिवार्य है. थोड़ी सी योजना और टैक्स-बचत निवेश के साथ टैक्सपेयर अपनी कुल टैक्स लायबिलिटी पर पैसे बचा सकते हैं. आय के कई प्रकार भी हैं, जो टैक्स-फ्री होते हैं. इसका मतलब है कि इन स्रोतों से होने वाली आय को आयकर से छूट दी गई है.