नई दिल्ली:सैलरी वाले एम्प्लॉई वित्तीय वर्ष 2023-24 (FY24) के लिए अपने प्रोविडेंट फंड डिपॉजिट पर ब्याज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फरवरी में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने जमा पर ब्याज दर 8.15 फीसदी से बढ़ाकर 8.25 फीसदी कर दी गई थी. बता दें कि ब्याज का हिसाब मासिक रूप से की जाती है और योगदान वित्तीय साल के अंत में जमा किया जाता है. वित्त वर्ष 2023 के लिए ब्याज मार्च 2024 तक 281.7 मिलियन ईपीएफओ सदस्यों के खातों में जमा किया गया है.
ईपीएफ योजना वेतनभोगी कर्मचारियों के लिए एक अनिवार्य बचत और रिटायरमेंट योजना है. ईपीएफ नियमों के मुताबिक, कर्मचारियों को हर महीने अपने सैलरी का 12 फीसदी इस फंड में योगदान करना होता है. नियोक्ता कर्मचारियों के पीएफ खातों में योगदान का मिलान करते हैं. ईपीएफ जमा पर ब्याज दर की समीक्षा ईपीएफओ के केंद्रीय न्यासी बोर्ड द्वारा सालाना की जाती है.
कर्मचारियों के खाते में कब जमा होगा ब्याज?
ग्राहकों की ओर से उनके खातों में ब्याज जमा किए जाने के संबंध में कई प्रश्न पूछे गए हैं. ईपीएफओ के मुताबिक, प्रक्रिया जारी है और कर्मचारियों को जल्द ही ईपीएफ ब्याज उनके खातों में जमा कर दिया जाएगा.
आप अपना ईपीएफओ बैलेंस कैसे चेक कर सकते हैं?