दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

एक क्लिक में जानें ट्रंप के टैरिफ से क्यों मचा हड़कंप, क्या अब शुरू होने वाला है ट्रेड वॉर, क्या होगा असर - WHAT IS TARIFF WAR

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने प्लान को फिलहाल टाल दिया है. जानिए के लिए पढ़ें पूरी खबर...

Trade
प्रतीकात्मक फोटो (Getty Image)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 4, 2025, 1:27 PM IST

नई दिल्ली:अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन के उत्पादों पर टैरिफ लगा दिया है. जबकि कनाडा और मैक्सिको पर लगाए गए टैरिफ को एक महीने के लिए स्थगित कर दिया है. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि इससे अवैध इमिग्रेशन और मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने में मदद मिलेगी.

कनाडा और मैक्सिको पर टैरिफ टला
ट्रंप ने कनाडा और मैक्सिको पर टैरिफ को एक महीने के लिए टाल दिया. ट्रंप इस सप्ताह चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से भी बात करने वाले हैं, हालांकि वे टैरिफ मंगलवार से लागू होने वाले हैं.

चीन पर लागू हुआ टैरिफ
अमेरिका ने चीन के समानों पर 10 फीसदी का टैरिफ लगाया जिसके बाद चीन ने अमेरिकी कोयला, लिक्विफाइड नेचुरल गैस पर 15 फीसदी टैरिफ लागू करने की घोषणा की है, जो 10 फरवरी से प्रभावी होगा.

व्यापार युद्ध क्या है?
व्यापार युद्ध दो देशों के बीच एक आर्थिक संघर्ष है जो तब पैदा होता है जब एक देश दूसरे देश के कथित अनुचित व्यापार व्यवहारों के जवाब में आयात पर टैरिफ जैसे प्रतिबंध लगाता है. किसी देश के खिलाफ प्रतिबंध जारी करने के समान, एक व्यापार युद्ध किसी देश के खिलाफ विरोध दर्ज करने या कभी-कभी अपने देश के घरेलू सामानों को विदेशी प्रतिस्पर्धा से बचाने के लिए आर्थिक साधनों का उपयोग करता है.

हालांकि घरेलू स्तर पर उत्पादन करने की पर्याप्त क्षमता के बिना, आयात पर उच्च टैरिफ जारी करना देश के नागरिकों पर उल्टा पड़ सकता है, जिन्हें सामानों के लिए अधिक कीमत चुकानी होगी.

व्यापार युद्ध की ओर ले जाने वाली कार्रवाइयों का सबसे हालिया उदाहरण कहने की जरूरत नहीं है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा चीन, मैक्सिको और कनाडा जैसे देशों पर लगाए गए टैरिफ हैं.

टैरिफ क्या है?
अधिकांश देश अपने प्राकृतिक संसाधनों और कुछ वस्तुओं और सेवाओं का उत्पादन करने की क्षमता से सीमित हैं. वे अपनी आबादी की जरूरतों और मांगों को पूरा करने के लिए दूसरे देशों के साथ व्यापार करते हैं. हालांकि, व्यापार हमेशा व्यापारिक साझेदारों के बीच अनुकूल तरीके से संचालित नहीं होता है. नीतियां, भू-राजनीति, प्रतिस्पर्धा और कई अन्य कारण व्यापारिक साझेदारों को नाखुश कर सकते हैं.

सरकारें अपने असहमत व्यापारिक साझेदारों से निपटने के लिए टैरिफ के जरिए काम करती हैं. टैरिफ एक ऐसा कर है जो एक देश दूसरे देश से आयात की जाने वाली वस्तुओं और सेवाओं पर लगाता है ताकि उसे प्रभावित किया जा सके, राजस्व बढ़ाया जा सके या प्रतिस्पर्धी लाभों की रक्षा की जा सके.

सरकारें टैरिफ क्यों लगाती हैं
सरकारें कई कारणों से टैरिफ लगा सकती हैं.

  • राजस्व बढ़ाने के लिए
  • घरेलू उद्योगों की सुरक्षा के लिए
  • घरेलू उपभोक्ताओं की सुरक्षा के लिए
  • राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details