दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

इन 2 भारतीयों की संपत्ति पाकिस्तान के 10 सबसे अमीर लोगों से भी ज्यादा - PAKISTAN RICHEST PEOPLE

पाकिस्तान के 10 सबसे अमीर लोगों की कुल संपत्ति रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी और अडाणी ग्रुप के गौतम अडाणी से कम है.

Richest People
प्रतीकात्मक फोटो (Getty Image)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : 24 hours ago

नई दिल्ली:पाकिस्तान में राजनीतिक उथल-पुथल के बीच गृहयुद्ध जैसे हालात बने हुए हैं. पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था भी चरमराने के कगार पर है. पाकिस्तान को हर दिन करीब 6,000 करोड़ रुपये का नुकसान हो रहा है. यह कर्ज के बोझ तले दबता जा रहा है. हालांकि पाकिस्तान में अमीरों की कमी नहीं है. फोर्ब्स रियल-टाइम बिलियनेयर्स लिस्ट के मुताबिक पाकिस्तानी-अमेरिकी अरबपति शाहिद खान पाकिस्तान के सबसे अमीर शख्स हैं. उनकी कुल संपत्ति 13.7 बिलियन डॉलर है.

पाकिस्तान के पांच सबसे अमीर लोगों की लिस्ट

  1. शाहिद शाद खान-पाकिस्तानी-अमेरिकी अरबपति कारोबारी शाहिद खान दुनिया में पाकिस्तानी मूल के सबसे अमीर शख्स हैं. फोर्ब्स के अनुसार शाहिद खान की अनुमानित कुल संपत्ति 13.7 बिलियन डॉलर है.
  2. मियां मुहम्मद मंशा-मियां मुहम्मद मंशा पाकिस्तान में रहने वाले दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं. व्यवसायी होने के अलावा, वह पाकिस्तानी बैंक MCB के चेयरमैन भी हैं.
  3. अनवर परवेज-अनवर परवेज पाकिस्तानी मूल के ब्रिटिश नागरिक हैं. वे पाकिस्तान की दूसरी सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी बेस्टवे ग्रुप के संस्थापक और अध्यक्ष हैं.
  4. नासिर शॉन-सैयद नासिर हुसैन शॉन देश के चौथे सबसे अमीर व्यक्ति हैं. रिपोर्ट के मुताबिक उनकी कुल संपत्ति 1 बिलियन डॉलर है.
  5. रफीक एम हबीब-रफीक एम हबीब पाकिस्तान के पांचवें सबसे अमीर व्यक्ति हैं, जो मशहूर 'हाउस ऑफ हबीब' से जुड़े हैं. विकिपीडिया के अनुसार, उनकी कुल संपत्ति लगभग 950 मिलियन डॉलर आंकी गई है.
  6. तारिक सईद सगल-पाकिस्तान के अन्य अमीर लोगों में तारिक सईद सगल शामिल हैं, जो 900 मिलियन डॉलर की कुल संपत्ति के साथ छठे सबसे अमीर व्यक्ति हैं
  7. यूसुफ फारूकी- यूसुफ फारूकी 800 मिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ सातवें स्थान पर हैं.
  8. सुल्तान अली लखानी- सुल्तान अली लखानी 800 मिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ आठवें स्थान पर हैं.
  9. सेठ आबिद हुसैन- सेठ आबिद हुसैन 780 मिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ नौवें स्थान पर हैं.
  10. माजिद बशीर-माजिद बशीर 750 मिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ दसवें स्थान पर हैं

अंबानी अकेले पाकिस्तान के 10 लोगों से मुकाबला कर सकते हैं
अगर पाकिस्तान के इन 10 सबसे अमीर लोगों की कुल संपत्ति को मिला भी दिया जाए, तो भी वे रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और अडाणी ग्रुप के प्रमुख गौतम अडाणी से मुकाबला नहीं कर सकते. फोर्ब्स के अनुसार पाकिस्तान के टॉप 10 सबसे अमीर लोगों की कुल संपत्ति 28 बिलियन डॉलर है, जबकि मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति 120 बिलियन डॉलर है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details