दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

क्या आपको अपना सिम एक्टिव रखना है? Vi के नए 128 और 138 रुपये वाले प्रीपेड प्लान - VODAFONE VI NEW RECHARGE PLAN

वोडाफोन आइडिया या Vi ने हाल ही में दो नए बजट-फ्रेंडली प्रीपेड प्लान की घोषणा की है.

VODAFONE
प्रतीकात्मक फोटो (Getty Image)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 30, 2024, 12:16 PM IST

नई दिल्ली:भारत में तीसरी सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (VIL) ने ग्राहकों के लिए दो नए प्रीपेड प्लान पेश किए हैं. टेल्को की ओर से इन प्लान की कोई औपचारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन अब ये चुनिंदा सर्किलों में ग्राहकों के लिए उपलब्ध हैं. हम जिन प्लान की बात कर रहे हैं उनकी कीमत 150 रुपये से कम है. ये वैलिडिटी प्लान कम आय वर्ग या ऐसे लोगों पर केंद्रित हैं जो अपने सेकेंडरी सिम कार्ड को चालू रखना चाहते हैं. जिन प्लान की बात कर रहे हैं उनकी कीमत 128 रुपये और 138 रुपये है.

वोडाफोन आइडिया का 128 रुपये वाला प्लान
वोडाफोन आइडिया का 128 रुपये वाला प्लान 18 दिनों की सेवा वैधता के साथ आता है. इसमें 100MB डेटा और 2.5 पैसे/सेकंड की दर से स्थानीय/राष्ट्रीय कॉल की सुविधा मिलती है. साथ ही 10 स्थानीय ऑन-नेट नाइट मिनट भी मिलते हैं. ये नाइट मिनट ग्राहकों को रात 11 बजे से सुबह 6 बजे के बीच मिलते हैं. इस प्लान के साथ कोई आउटगोइंग SMS नहीं मिलते हैं.

वोडाफोन आइडिया का 138 रुपये वाला प्लान
वोडाफोन आइडिया का 138 रुपये वाला प्लान 20 दिनों की सेवा वैधता के साथ आता है. इसमें 100MB डेटा भी मिलता है. इसके अलावा, इस प्लान में ग्राहकों को 10 स्थानीय ऑन-नेट नाइट मिनट और 2.5 पैसे/सेकंड की दर से स्थानीय कॉल की सुविधा मिलती है. इसमें कोई आउटगोइंग SMS नहीं मिलते हैं और नाइट मिनट रात 11 बजे से सुबह 6 बजे के बीच मिलते हैं.

ये दोनों प्लान किफायती हैं और ग्राहकों को अपना सिम चालू रखने की सुविधा देते हैं.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details