मुंबई:वोडाफोन आइडिया एफपीओ की आवंटन स्थिति को आज अंतिम रूप दिया जाएगा. जिन लोगों ने इश्यू के लिए आवेदन किया है, वे रजिस्ट्रार पोर्टल- लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में ऑलॉटमेंट स्टेटस की चेक कर सकते हैं. बता दें कि वोडाफोन आइडिया एफपीओ 18 अप्रैल को सदस्यता के लिए खुला और 22 अप्रैल को बंद हो गया. इसके साथ ही बता दें कि जिन निवेशकों को शेयर नहीं मिले, उनके लिए कंपनी 24 अप्रैल को रिफंड प्रॉसेस भी शुरू कर देगी. जिन निवेशकों को शेयर ऑलॉटमेंट किए गए हैं, उन्हें उसी दिन उनके डीमैट खाते में शेयर मिल जाएंगे.
रजिस्ट्रार वेबसाइट पर कैसे चेक करें?
- सबसे पहले लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की वेबसाइट पर जाएं.
- उसके बाद ड्रॉपबॉक्स से एफपीओ चुनें.
- तीसरे स्टेप में पैन, डीमैट खाता या एप्लिकेशन नंबर में से किसी एक का चूज करें.
- अप्लाई प्रॉसेस का चयन करें और एएसबीए और गैर-एएसबीए के बीच चयन करें.
- इसके बाद स्टेप 2 में आपके द्वारा चुने गए मोड के लिए डिटेल्स जोड़ें.
- फिर कैप्चा पूरा करें और 'सबमिट' पर क्लिक करें.