नई दिल्ली:वोडाफोन आइडिया के सीईओ अक्षय मूंदड़ा ने सरकारी बकाया के लिए टेल्को की रणनीति पर बात की हैं. अक्षय मूंदड़ा ने वोडाफोन आइडिया के इक्विटी को बदलकर यूज करने की बात कही है. वोडाफोन आइडिया के सीईओ ने कहा कि टेलीकॉम कंपनी स्पेक्ट्रम और एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू (एजीआर) के भुगतान दायित्वों को पूरा करने के लिए सरकारी बकाया को इक्विटी के साथ-साथ इंटरनल स्टोरेज में बदलने पर विचार कर रही है. इन भुगतानों पर लगी रोक सितंबर 2025 में समाप्त हो रही है.
यह बयान वीआई की FY24 की चौथी तिमाही की आय कॉल के दौरान आया है. मूंदड़ा स्पेक्ट्रम पेमेंट और एजीआर बकाया से संबंधित 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक की सरकारी देनदारियों को चुकाने पर Vi की पेमेंट रणनीति पर एक सवाल का उत्तर दिया. Vi को मार्च 2026 में 29,000 करोड़ रुपये और मार्च 2027 में 43,000 करोड़ रुपये का पेमेंट करना है. अक्षय मूंदड़ा ने कहा कि हम संचालन से कैश जनरेशन के माध्यम से कन्वर्जन के साथ-साथ इंटरनल स्टोरेज पर भी विचार कर रहे हैं.