दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

क्या विस्तारा एयरलाइन को नहीं मिल रहे पायलट, जानें क्यों रद्द हुई 60 से अधिक उड़ानें, MoCA ने मांगी रिपोर्ट - Vistara Pilot Crisis - VISTARA PILOT CRISIS

Vistara Pilot Crisis- विस्तारा एयरलाइंस ने आज फिर से कई उड़ानों को रद्द कर दिया है क्योंकि एयरलाइन पायलटों की अनुपलब्धता से जूझ रही है. रद्द होने वालों में मुंबई से उड़ान भरने वाली 15, दिल्ली से 12 और बेंगलुरु से 11 उड़ानें शामिल हैं. पढ़ें पूरी खबर...

Vistara
विस्तारा

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 2, 2024, 9:53 AM IST

नई दिल्ली:विस्तारा एयरलाइंस की आज फिर से कई उड़ान रद्द हुई हैं. आज लगभग 60 उड़ानें रद्द करने का अनुमान है. इससे पहले सोमवार को एयरलाइंस ने लगभग 50 उड़ानें रद्द की थी. विस्तारा एयरलाइंस पायलट्स की कमी और संचालन संबंधी समस्योओं से जूझ रही है. इस स्थिती में पैसेजर को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार को और उड़ानें रद्द होने की आशंका है और यह संख्या 70 तक जा सकती है.

आपको बता दें कि रद्द होने वालों में मुंबई से उड़ान भरने वाली 15, दिल्ली से 12 और बेंगलुरु से 11 उड़ानें शामिल हैं. यह तब हुआ जब कल 50 से अधिक विस्तारा उड़ानें रद्द कर दी गईं और लगभग 160 उड़ानें विलंबित हुईं. इसके वजह से यात्रियों हवाई अड्डे पर खराब संचार और घंटों के इंतजार के कारण परेशान हो रहे है.

सोमवार को विस्तारा को कई उड़ानों में कटौती करने के लिए मजबूर होना पड़ा क्योंकि वह पायलटों और चालक दल की कमी से जूझ रही है. रिपोर्ट के मुताबिक पिछले कुछ दिनों में पायलट्स ग्रुप की मौजबद नहीं रहने सहित अलग-अलग कारणों से बड़ी संख्या में उड़ानें रद्द की गईं और देरी हुई.

नए अनुबंधों पर हस्ताक्षर के बाद इसके A320 बेड़े के प्रथम अधिकारियों के मासिक वेतन को संशोधित किए जाने के बाद से एयरलाइन को पायलट समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. नेटवर्क में पर्याप्त कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने के लिए अपनी संचालित उड़ानों की संख्या को अस्थायी रूप से कम करने का फैसला किया है.

एमओसीए ने मांगी रिपोर्ट
नागरिक उड्डयन मंत्रालय (एमओसीए) ने 2 अप्रैल को विस्तारा से उड़ान रद्द होने और बड़ी देरी के संबंध में एक विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. एयरलाइन ने पिछले सप्ताह में 100 से अधिक उड़ानें रद्द या देरी की एमओसीए अधिकारी ने मीडिया को बताया है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details