दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

रेलवे लेकर आया आपके लिए सुनहरा मौका! कम पैसों में होगा टूर, ऐसे उठाएं फायदा - IRCTC TOUR PACKAGE

अगर नवंबर में आप घूमने का प्लान बना रहे है तो IRCTC आपके लिए शानदार टूर पैकेज लेकर आया है.

IRCTC Tour Package
प्रतीकात्मक फोटो (Getty Image)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 23, 2024, 1:06 PM IST

नई दिल्ली:केरल के सबरीमाला मंदिर में लोगों की गहरी आस्था है. हर साल लाखों श्रद्धालु यहां दर्शन के लिए आते हैं. यह मंदिर करीब 800 साल पुराना है. देश के साथ-साथ विदेश से भी लोग भगवान अयप्पा के दर्शन के लिए आते हैं. अगर आप भी सबरीमाला मंदिर जाना चाहते हैं तो पैसों की चिंता करने की जरूरत नहीं है. आप सिर्फ 11 हजार रुपये का पैकेज बुक करके दर्शन के लिए जा सकते हैं. तो चलिए आपको टूर पैकेज से जुड़ी डिटेल्स बताते हैं.

पैकेज की डिटेल्स
आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज का नाम सबरीमाला यात्रा है. इस पैकेज में आपको 4 रात और 5 दिन घूमने का मौका मिलेगा. यह यात्रा हैदराबाद से शुरू होगी. जिसमें आपको चोट्टानिकारा मंदिर, सबरीमाला मंदिर के दर्शन करने का मौका मिलेगा.

यात्रा कितने दिनों की होगी?
यह यात्रा 4 रात और 5 दिन की होगी. यह पैकेज 16 नवंबर से शुरू होगा. पैकेज बुक करने के लिए आपको 11,457 रुपये खर्च करने होंगे.

इसमें कितना खर्च आएगा?
अगर आप इस पैकेज में इकॉनमी पैकेज बुक करते हैं तो आपका खर्च 11475 रुपये होगा. वहीं अगर इस यात्रा में आपके साथ 5 से 11 साल का बच्चा जाता है तो उसके लिए भी आपको 10655 रुपये देने होंगे. वहीं अगर आप स्टैंडर्ड पैकेज बुक करते हैं तो 18,790 रुपये खर्च होंगे और 5 से 11 साल के बच्चे के लिए 17,700 रुपये खर्च होंगे. अगर आप कम्फर्ट पैकेज बुक करते हैं तो आपका खर्च 22,910 रुपये होगा. अगर इस यात्रा में कोई बच्चा जाता है तो 22,910 रुपये खर्च होंगे.

कैंसिलेशन पॉलिसी
अगर आप यात्रा शुरू होने से 15 दिन पहले टिकट कैंसिल करते हैं, तो पैकेज किराए से 250 रुपये काट लिए जाएंगे. अगर आप पैकेज शुरू होने से 08 से 14 दिन पहले टिकट कैंसिल करते हैं, तो पैकेज की कीमत का 25 फीसदी काट लिया जाएगा. अगर आप पैकेज शुरू होने से 04 से 07 दिन पहले टिकट कैंसिल करते हैं, तो पैकेज किराए का 50 फीसदी काट लिया जाएगा. अगर आप पैकेज शुरू होने से 4 दिन पहले पैकेज टिकट कैंसिल करते हैं, तो आपको पैकेज टिकट का एक भी रुपया नहीं दिया जाएगा.

किसी भी जानकारी के लिए यहां संपर्क करें

  • 8287932228
  • 9281495843
  • 9281495845

इसके अलावा, किसी भी सहायता के लिए आप www.irctctourism.com पर जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details