नई दिल्ली:टमाटर, फ्यूल और वनस्पति तेल की कीमतों में कमी के कारण अगस्त 2024 में शाकाहारी थाली सालाना आधार पर 8 फीसदी सस्ती हो गई. क्रिसिल की 'मार्केट इंटेलिजेंस एंड एनालिसिस' ने मासिक 'रोटी चावल रेट' रिपोर्ट जारी की है. रिपोर्ट के मुताबिक ब्रॉयलर की कीमतों में गिरावट के कारण अगस्त 2024 में मांसाहारी थाली की कीमत भी सालाना आधार पर 12 फीसदी कम हो गई.
क्रिसिल की रिपोर्ट में कहा गया है कि सब्जी थाली, जिसमें रोटी, सब्जियां (प्याज, टमाटर और आलू), चावल, दाल, दही और सलाद शामिल हैं. इसकी लागत अगस्त 2024 में घटकर 31.2 रुपये प्रति प्लेट हो जाएगी, जो अगस्त 2023 में 34 रुपये थी.