दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

ठप हुई Reliance Jio की सर्विस, नाराज हुए यूजर्स ने सोशल मीडिया पर की शिकायत - Reliance Jio down - RELIANCE JIO DOWN

Reliance Jio down- भारत में कई यूजर के लिए रिलायंस जियो सेवा बंद हो गई है. जबकि दिल्ली में कई लोगों के लिए यह सेवा ठीक काम कर रही है, लेकिन X (पहले ट्विटर) पर की गई शिकायतों के अनुसार यह समस्या मुंबई के उपयोगकर्ताओं तक ही सीमित है. पढ़ें पूरी खबर...

Reliance Jio
रिलायंस जियो (प्रतीकात्मक फोटो) (X- @reliancejio)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 17, 2024, 2:57 PM IST

Updated : Sep 17, 2024, 3:24 PM IST

मुंबई:मुंबई में जियो यूजर्स को आज नेटवर्क संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. कई यूजर्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं. डाउन डिटेक्टर ने जियो यूजर्स द्वारा नेटवर्क एरर की 10,000 से अधिक रिपोर्ट को बताया है. कई यूजर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी शिकायत की.

एक्स पर उपयोगकर्ताओं ने शिकायत की कि Jio सिम और Jio फाइबर दोनों उपयोगकर्ताओं को कुछ नेटवर्क समस्या का सामना करना पड़ रहा है.

लोकप्रिय डाउन डिटेक्टर वेबसाइट से पता चलता है कि 10,000 से ज्यादा लोग जियो नेटवर्क की समस्या से प्रभावित हुए हैं, जिसकी पहली रिपोर्ट 12:15 बजे आई थी. यह दिखाता है कि 65 फीसदी उपयोगकर्ताओं को सिग्नल की समस्या नहीं हुई और 19 फीसदी को मोबाइल इंटरनेट से जुड़ी समस्याएं हुईं. लगभग 16 फीसदी जियो उपयोगकर्ताओं को जियोफाइबर नेटवर्क से जुड़ी समस्याएं हैं.

दिलचस्प बात यह है कि X पर कुछ लोगों ने MyJio ऐप के साथ भी समस्या की रिपोर्ट की है, उनका कहना है कि यह उनके लिए लोड नहीं हो रहा है. फिलहाल, रिलायंस ने इस समस्या को स्वीकार नहीं किया है. लेकिन चूंकि इससे लाखों उपयोगकर्ताओं पर कोई असर नहीं पड़ा है. इसलिए नेटवर्क की समस्या जल्द ही हल होने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Sep 17, 2024, 3:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details