दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

UPI से आज से खटाखट कीजिए लेन-देन, लिमिट बढ़कर हुई 5 लाख - UPI Transaction Limit Increased

UPI Transaction Limit Increased: ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करने वालों के लिए बड़ी खबर है. एनपीसीआई ने आज यानी सोमवार से नई व्यवस्था की घोषणा की है. यूपीआई के जरिए अब लेने-देन की सीमा को बढ़ा दिया गया है. जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...

UPI TRANSACTION LIMIT INCREASED
यूपीआई ट्रांजैक्शन लिमिट बढ़ी (Getty Images)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 14, 2024, 7:34 AM IST

Updated : Sep 16, 2024, 9:09 AM IST

हैदराबाद: आज के डिजिटली जमाने में लोग अपने पर्स में पैसे कम ही रखते हैं. जहां जरूरत पड़ी यूपीआई से लेन-देन कर दिया. पहले इसके जरिए भुगतान की सीमा एक लाख तक ही थी, लेकिन एनपीसीआई ने अब यह लिमिट बढ़ा दी है. यूपीआई चलाने वाली एजेंसी एनपीसीआई ने कुछ स्थितियों के लिए यह लिमिट बढ़ाई है, जो आज सोमवार 16 सितंबर से लागू हो रही है.

बता दें, यूपीआई के जरिए अब आसानी से पांच लाख तक के लेन-देन किए जा सकते हैं. एनपीसीआई ने अपने नए सर्कुलर को जारी करते हुए बताया कि केवल कुछ ही श्रेणियों में ही यह भुगतान किया जा सकेगा.

आरबीआई गर्वनर शक्तिकांत दास ने पिछले महीने 8 अगस्त को हुई मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक में इस बात का ऐलान किया था कि यूपीआई के जरिए लेन-देन की सीमा को एक लाख से बढ़ाकर पांच लाख तक किया जाएगा, जिसे अब सोमवार 16 सितंबर से लागू किया जा रहा है. उन्होंने बताया था कि यूपीआई के द्वारा भुगतान प्रॉसेस को आने वाले समय में और आसान बनाया जाएगा.

इन श्रेणियों में कर सकेंग लेन-देन

  • टैक्स का भुगतान, केवल रजिस्टर्ड बिजनेसमैन पर ही यह नियम लागू होगा.
  • मेडिकल बिल का भुगतान करने के लिए यह सुविधा मिलेगी.
  • शिक्षा संस्थानों में फीस पेमेंट किया जा सकता है.
  • आईपीओ और सरकारी प्रतिभूति को खरीदने में इसका प्रयोग होगा.

पढ़ें:UPI ट्रांजेक्शन लिमिट बढ़ा, 5 लाख रुपये तक कर पाएंगे लेन-देन, घंटो में क्लियर होगा चेक - UPI limit increased

Last Updated : Sep 16, 2024, 9:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details