नई दिल्ली:आज से नए वित्त वर्ष की शुरूआत हुई है. इस कारण से कई बैंकों के सर्विस में दिक्कत आ रही है.अधिकांश राज्यों में वार्षिक समापन के कारण आज बैंक बंद रहेंगे. हालांकि, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, मेघालय, मिजोरम, सिक्किम और पश्चिम बंगाल में बैंक खुले रहेंगे. नए वित्तीय वर्ष 2024-25 1 अप्रैल से शुरू हो रहा है, बैंक वित्तीय वर्ष के अंत की औपचारिकताओं को पूरा करेंगे, जिसके कारण बैंकों में सामान्य सेवाएं बाधित होंगी क्योंकि उनका लक्ष्य सभी आवश्यक प्रक्रियाओं को पूरा करना है. एनुअल क्लोजिंग एक्टिविटी के कारण आज एसबीआई और एचडीएफसी बैंक में भी दिक्कते आ रही है.
SBI डिजिटल सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी
एसबीआई ने अपने वेबसाइट पर कहा कि वार्षिक समापन गतिविधि के कारण इंटरनेट बैंकिंग, योनो लाइट, योनो बिजनेस वेब और मोबाइल ऐप, योनो और यूपीआई की सेवाएं 1 अप्रैल, 2024 को उपलब्ध नहीं होंगी. आपको बता दें कि 1 अप्रैल 2024 को 16:10 बजे IST और 19:10 बजे IST के बीच सेवाएं अस्थायी रूप से उपलब्ध नहीं होंगी. इस दौरान यूपीआई लाइट और एटीएम की सर्विस उपलब्ध रहेंगी.