नई दिल्ली:केंद्रीय बजट 2024 वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 22 जुलाई को संसद में पेश कर सकती हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबित इकोनॉमिक सर्वे 3 जुलाई को जारी होने की संभावना है. यह सरकार द्वारा पूर्ण केंद्रीय बजट की घोषणा होगी. बता दें कि इससे पहले लोकसभा चुनावों के कारण 1 फरवरी, 2024 को सीतारमण ने अंतरिम बजट पेश की थी.
मीडिया रिपोर्ट के म केंद्रीय बजट 2023-24 22 जुलाई को पेश किए जाने की संभावना है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी, जो लगातार उनका 7वां वार्षिक वित्तीय विवरण होगा. यह वर्ष 2024-25 का पूर्ण बजट भी होगा.
हालांकि, तारीख पर अंतिम आधिकारिक फैसला अभी सरकार द्वारा लिया जाना बाकी है. रिपोर्ट के मुताबिक सरकार 3 जुलाई को आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेगी, जो संसद के विशेष सत्र का आखिरी दिन है. यह मोदी सरकार 3.0 का पहला पूर्ण बजट होगा. खेल सत्र 22 जुलाई से 9 अगस्त के बीच चलेगा.