नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मंगलवार को संसद में मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट पेश करेंगी. लोकसभा में बजट पर बुधवार से चर्चा शुरू होगी. लोकसभा सचिवालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, लोकसभा की कार्य मंत्रणा समिति (बीएसी) की बैठक में बजट पर चर्चा के लिए 20 घंटे का समय आवंटित किया है.
हालांकि, लोकसभा अध्यक्ष सदस्यों के आग्रह पर इसे बढ़ा भी सकते हैं. जानकारी के मुताबिक, 20 घंटे या उससे अधिक की चर्चा के बाद केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतरमण इसका जवाब देंगी. वित्तमंत्री 30 जुलाई को सदन में जवाब देंगी. इसके अलावा लोकसभा में रेलवे, शिक्षा, स्वास्थ्य, एमएसएमई और फूड प्रोसेसिंग जैसे बड़े मंत्रालयों से जुड़े मुद्दों और ग्रांट पर चर्चा के लिए 5-5 घंटे का समय रखा गया है.