दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

90% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ यूनिमेक एयरोस्पेस का IPO, न्यू ईयर पर निवेशकों का पैसा हुआ दोगुना - UNIMECH AEROSPACE IPO LISTING

यूनिमेक एयरोस्पेस एंड मैन्युफैक्चरिंग लिमिटेड के शेयरों ने आज शेयर बाजार में जोरदार शुरुआत की.

IPO
प्रतीकात्मक फोटो (Getty Image)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 31, 2024, 10:24 AM IST

मुंबई:यूनिमेक एयरोस्पेस एंड मैन्युफैक्चरिंग लिमिटेड के शेयरों ने आज बाजार में बाजार की उम्मीदों के अनुरूप शानदार शुरुआत की. एनएसई पर 1,460 रुपये पर सूचीबद्ध हुए. आईपीओ की कीमत 785 रुपये प्रति शेयर से 86 फीसदी अधिक पर लिस्ट हुआ. यह मजबूत शुरुआत अनौपचारिक बाजारों पर नजर रखने वाले निवेशकों की उम्मीदों के अनुरूप है, जो आईपीओ को 175 गुना अधिक सब्सक्रिप्शन मिलने के बाद 80-90 फीसदी की लिस्टिंग बढ़त की उम्मीद कर रहे थे.

यूनिमेक एयरोस्पेस आईपीओ ओवरसब्सक्रिप्शन
हाई-प्रिसिजन इंजीनियरिंग सॉल्यूशन प्रोवाइडर यूनिमेक एयरोस्पेस का 500 करोड़ रुपये का आईपीओ, जिसमें 250 करोड़ रुपये का नया इश्यू और 250 करोड़ रुपये का ऑफर-फॉर-सेल शामिल है, 23-26 दिसंबर के दौरान सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था. इस पब्लिक इश्यू को निवेशक श्रेणियों में मजबूत प्रतिक्रिया मिली, जिसमें खुदरा निवेशकों ने 57 गुना, गैर-संस्थागत निवेशकों (एनआईआई) ने 264 गुना और योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) ने 318 गुना सब्सक्राइब किया. यूनिमेक आईपीओ का मूल्य बैंड 745 रुपये से 785 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया था, जिसमें लॉट साइज 19 शेयर था.

इंजीनियरिंग कंपनी यूनिमेक एयरोस्पेस एयरोस्पेस, रक्षा, ऊर्जा और सेमीकंडक्टर उद्योगों को सेवाएं देती है. कंपनी दो चरणों में अपनी विनिर्माण क्षमता को दोगुना करने की योजना बना रही है, जिसका आंशिक वित्तपोषण आईपीओ आय से किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details