दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

ट्रैफिक पुलिस इन दोपहिया वाहनों का काट रही है 25000 रुपए का चालान - TRAFFIC RULES

कुछ महीनों से ट्रैफिक नियम सख्त हो गए है. ट्रैफिक पुलिस नियम तोड़ने वालों पर भारी जुर्माना लगा सकती है.

Traffic Police Rules
प्रतीकात्मक फोटो (IANS Photo)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 27, 2024, 12:28 PM IST

नई दिल्ली:पिछले कुछ महीनों से ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन किया जा रहा है. नियम तोड़ने वालों पर भारी जुर्माना लगाया जा रहा है. नियम तोड़ने वालों की लिस्ट में वाहन मॉडिफिकेशन भी शामिल है. हालांकि, कई लोगों को इसकी जानकारी नहीं है. ऐसे में उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जाती है. लोगों के ड्राइविंग लाइसेंस रद्द करने और सजा का भी प्रावधान है.

ऐसे में अगर आपने भी अपनी बाइक में किसी तरह का मॉडिफिकेशन कराया है तो आपको सतर्क रहने की जरूरत है. ऐसी स्थिति में 25 हजार रुपये तक का चालान कट सकता है. दरअसल, जब भी आप अपने टू-व्हीलर या फोर-व्हीलर में किसी तरह का मॉडिफिकेशन कराने जा रहे हैं तो सबसे पहले आपको रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस से अनुमति लेनी होगी.

मॉडिफिकेशन के दौरान आप अपने वाहन में सिर्फ उन्हीं पार्ट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं जो ऑटोमोटिव रिसर्च अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ARAI) से अप्रूव्ड हों. बता दें कि मॉडिफिकेशन की 3 शर्तें है. जिसके चलते आपको भारी चालान कट सकता है.

  1. साउंड साइलेंसर पर चालान- कई बार लोग अपनी मोटरसाइकिल के साइलेंसर को भी मॉडिफाई करवा लेते हैं. अक्सर रॉयल एनफील्ड बुलेट में इस्तेमाल होने वाले साइलेंसर का क्रेज ज्यादा देखने को मिलता है. लोग बाइक में ऐसा साइलेंसर लगवा लेते हैं जिससे तेज आवाज आती है या फिर उससे पटाखे निकलते हैं. अगर आप ऐसे साइलेंसर का इस्तेमाल करते हैं तो पुलिस आपको पकड़ सकती है. साथ ही आप पर भारी चालान भी लगाया जाएगा.
  2. फैंसी नंबर प्लेट पर भी चालान-वाहनों में किसी भी तरह की फैंसी नंबर प्लेट का इस्तेमाल करना गैरकानूनी है. सरकार ने नंबर प्लेट के लिए एक स्टाइल शीट तय की है. इसके तहत नंबर प्लेट पर सभी अंक साफ दिखाई देने चाहिए और उन्हें फैंसी तरीके से नहीं लिखा जाना चाहिए. हमेशा आरटीओ द्वारा प्रमाणित नंबर प्लेट का इस्तेमाल करें.
  3. मॉडिफिकेशन पर भारी जुर्माना- मोटरसाइकिल या स्कूटर को मॉडिफाई करवाना भी गैरकानूनी है. इन दिनों ट्रैफिक पुलिस मॉडिफाई मोटरसाइकिल को पकड़कर उनका चालान काट रही है. नए ट्रैफिक नियमों के तहत किसी भी वाहन में मॉडिफिकेशन करवाना गैरकानूनी है. इसके लिए आप पर जुर्माना लगाया जा सकता है. बाइक भी जब्त की जा सकती है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details