नई दिल्ली: टाटा स्टील इंडिया का कच्चे इस्पात का उत्पादन वित्त वर्ष 2023-24 में चार प्रतिशत बढ़कर 2.08 करोड़ टन पर पहुंच गया है. कंपनी द्वारा जारी अनंतिम आंकड़ों में यह बात कही गई है. जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का इस्पात उत्पादन लगभग 53.8 लाख टन पर स्थिर रहा. देश में स्टील का मांग बढ़ने से घरेलू बाजार में बिक्री नौ फीसदी बढ़ी है.
टाटा स्टील इंडिया की डिलीवरी में साल-दर-साल 6 प्रतिशत की वृद्धि हुई और वित्त वर्ष 2023 में रिकॉर्ड किए गए पिछले सर्वश्रेष्ठ को पार कर गई. देश की इस्पात मांग में वृद्धि और एक चुस्त व्यापार मॉडल का लाभ उठाते हुए, घरेलू डिलीवरी में साल-दर-साल 9 प्रतिशत की वृद्धि हुई.
कंपनी ने एक नियामक फाइलिंग में कहा कि विदेशी संयंत्रों में उत्पादन के मोर्चे पर कंपनी अब भी संघर्ष कर रही है. नीदरलैंड में 2023-24 में कंपनी का उत्पादन 24 प्रतिशत घटकर 48 लाख इकाई रह गया है. ब्रिटेन में उत्पादन 30.2 लाख टन पर लगभग स्थिर रहा.