कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन लाल निशान पर खुला बाजार, सेंसेक्स 135 अंक लुढ़का - शेयर बाजार
भारतीय शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन रेड जोन में खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 135 अंकों के गिरावट के साथ 73,736 पर खुला. वहीं, एनएसी पर निफ्टी 0.13 फीसदी के गिरावट के साथ 22,376 पर ओपन हुआ. पढ़ें पूरी खबर...
मुंबई: कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन शेयर बाजार लाल निशान पर खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 135 अंकों के गिरावट के साथ 73,736 पर खुला. वहीं, एनएसी पर निफ्टी 0.13 फीसदी के गिरावट के साथ 22,376 पर ओपन हुआ.
बाजार खुलते ही निफ्टी पर गिरने वाले प्रमुख शेयरों में एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टीसीएस, जेएसडब्ल्यू स्टील, आईसीआईसीआई बैंक और पावर ग्रिड कॉर्प शामिल है, जबकि लाभ में रहने वाले शेयरों में टाटा मोटर्स, एमएंडएम, यूपीएल, एनटीपीसी और भारती एयरटेल शामिल है.
एशियाई शेयर बाजार मंगलवार को दबाव में थे और निवेशकों का ध्यान चीन पर केंद्रित था, जहां अधिकारियों ने आत्मविश्वास बढ़ाने के उपायों के साथ-साथ महत्वाकांक्षी 5 फीसदी विकास लक्ष्य निर्धारित किया है.
भारतीय रुपया 82.89 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 82.90 प्रति डॉलर पर खुला.
वहीं, प्री-ओपनिंग सेशन में बेंचमार्क इंडेक्स सपाट कारोबार किए. सेंसेक्स 10.67 अंक या 0.01 फीसदी नीचे 73,861.62 पर और निफ्टी 19.40 अंक या 0.09 फीसदी नीचे 22,386.20 था.
सोमवार का कारोबार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 66 अंकों के उछाल के साथ 73,872 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.08 फीसदी के बढ़ोतरी के साथ 22,396 पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एनटीपीसी, एचडीएफसी लाइफ, पावर ग्रीड, ओएनजीसी टॉप गेनर के लिस्ट शामिल है. वहीं, एनएसी निफ्टी पर आयशर मोटर्स, जेएसडब्यू स्टिल, एसबीआई लाइफ. एम एंड एम ने गिरावट के साथ कारोबार किए.