दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

लगातार चौथे दिन शेयर बाजार में गिरावट का दौर, सेंसेक्स 123 अंक लुढ़का - Stock Market Update - STOCK MARKET UPDATE

Stock Market Update : भारतीय शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन गुरुवार को भारी गिरावट के साथ रेड जोन में खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 123 अंकों की गिरावट के साथ 74,380.08 पर ओपन हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 44 अंक गिरकर 22,660.90 के स्तर पर खुला. पढ़ें पूरी खबर...

Stock Market Update
भारतीय शेयर बाजार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 30, 2024, 9:21 AM IST

Updated : May 30, 2024, 10:48 AM IST

मुंबई: भारतीय शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन गुरुवार को भारी गिरावट के साथ रेड जोन में खुला. वैश्विक कमजोरी और लोकसभा चुनाव की अनिश्चितता के बीच बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट दर्ज की गई. बीएसई पर सेंसेक्स 123 अंकों की गिरावट के साथ 74,380.08 पर ओपन हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 44 अंक गिरकर 22,660.90 के स्तर पर खुला.

सेंसेक्स में 30 में से 23 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं. बीएसई पर एसबीआई, कोटक महिंद्रा बैंक ग्रीन जोन में कारोबार करते दिखें, जबकि टाइटन और टाटा स्टील सबसे ज्यादा पिछड़े नजर आए . इसी तरह, एनएसई पर इंडसइंड बैंक, बीपीसीएल सबसे ज्यादा लाभ में करोबार करते नजर आए, जबकि टाटा स्टील और एलटीआईमाइंडट्री सबसे ज्यादा नुकसान में रहे.

व्यापक बाजारों में भी गिरावट रही, निफ्टी मिडकैप 0.09 फीसदी फिसला, जबकि स्मॉलकैप 0.13 फीसदी गिरा. क्षेत्रवार, निफ्टी पीएसयू बैंक ने लगभग 0.83 फीसदी की बढ़त हासिल की, जिसके बाद बैंक (0.43 फीसदी की बढ़त) का स्थान रहा. एशिया के करीब सभी बाजार दबाव में कारोबार कर रहे हैं. अमेरिका के बाजार बुधवार को लाल निशान में बंद हुए थे. डाओ एक प्रतिशत से ज्यादा फिसला था. डॉलर सूचकांक 105 पर बना हुआ है.

कच्चा तेल सपाट है. ब्रेंट क्रूड 83 डॉलर प्रति बैरल और वेस्ट टेक्सास क्रूड 79 डॉलर प्रति बैरल पर है. जानकारों का कहना है कि अमेरिका में फेड के कई सदस्यों की ओर से इंटरेस्ट रेट को लेकर निगेटिव बयान के बाद वहां गिरावट हुई है, जिसका असर भारतीय बाजारों पर देखा जा रहा है. इसके अलावा अमेरिका के GDP के आंकड़े आने वाले हैं जिसके चलते ग्लोबल मार्केट में गिरावट बनी हुई है.

बुधवार का बाजार
भारतीय शेयर बाजारों में भारी बिकवाली देखी गई, कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन भारी गिरावट के साथ रेड जोन में बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 667 अंकों की भारी गिरावट के साथ 74,502.90 अंक पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 183 अंकों की गिरावट के साथ 22,703.95 अंक पर बंद हुआ

एसबीआई लाइफ, एचडीएफसी लाइफ, आईसीआईसीआई बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, टेक एम, एचडीएफसी बैंक, बजाज फिनसर्व, एक्सिस बैंक, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, बीपीसीएल और ओएनजीसी लार्ज-कैप स्पेस में सबसे ज्यादा पिछड़े रहे, जिनमें 1 फीसदी से 3 फीसदी तक की गिरावट आई. इस बीच, व्यापक बाजार में, बीएसई मिडकैप इंडेक्स फ्लैट लाइन से नीचे था, जो इंट्राडे में लगभग 1 फीसदी फिसल गया.हालांकि, बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स में आधे प्रतिशत से अधिक की बढ़त दर्ज की गई.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : May 30, 2024, 10:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details