निफ्टी 21,200 के आसपास खुला, सेंसेक्स 130 अंक नीचे, एक्सिस बैंक फोकस में - Stock Market news in hindi
Share Market Update- कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन घरेलू शेयर बाजार लाल निशान पर खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 130 अंकों के गिरावट के साथ 70,228 पर खुला. वहीं, एनएसई पर 0.13 फीसदी के गिरावट के साथ 21,212 पर ओपन हुआ. पढ़ें पूरी खबर...
मुंबई: कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन शेयर बाजार रेड जोन में खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 130 अंकों के गिरावट के साथ 70,228 पर खुला. वहीं, एनएसई पर 0.13 फीसदी के गिरावट के साथ 21,212 पर ओपन हुआ. प्री-ओपनिंग के दौरान सेंसेक्स, निफ्टी निचले स्तर पर कारोबार किए. आज के कारोबार के दौरान एक्सिस बैंक, बजाज ऑटो, ल्यूपिन फोकस में रहेंगे.
भारतीय रुपया 83.15 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 83.14 प्रति डॉलर पर खुला.
मगंलवार का कारोबार कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 1000 अंकों के गिरावट के साथ 70,420 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 1.51 फीसदी के गिरावट के साथ 21,246 पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान सिप्ला, सन फर्मा, भारती एयरटेल, हीरो मोटोकॉर्प टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. वहीं,इंडसइंड बैंक, कोल इंडिया लीमिटेड, ओएनजीसी, एसबीआई लाइफ ने गिरावट के साथ कारोबार किया.
बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में 2 फीसदी की गिरावट आई. फार्मा को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में कारोबार किए. व्यापक बाजार में बिकवाली गहरी थी और मिड और स्मॉलकैप सूचकांक लगभग 3 फीसदी फिसल गए. इस प्रक्रिया में, दलाल स्ट्रीट के निवेशकों को लगभग 8 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ क्योंकि बीएसई-सूचीबद्ध सभी शेयरों का बाजार पूंजीकरण गिरकर 366 लाख करोड़ रुपये हो गया.