शेयर बाजार में भूचाल, सेंसेक्स 774 अंक लुढ़का, निफ्टी 22,000 के नीचे - Stock Market Update - STOCK MARKET UPDATE
Stock Market Update- भारतीय शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन लाल निशान पर खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 774 अंकों की गिरावट के साथ 71,889.72 पर कारोबार कर रहा. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 1.04 फीसदी की गिरावट के साथ 21,825.25 पर कारोबार कर रहा. पढ़ें पूरी खबर...
मुंबई:कारोबारी सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार रेड जोन में खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 774 अंकों की गिरावट के साथ 71,889.72 पर कारोबार कर रहा. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 1.04 फीसदी की गिरावट के साथ 21,825.25 पर कारोबार कर रहा.
बीएसई पर सेंसेक्स 332 अंकों की गिरावट के साथ 72,331.98 पर ओपन हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.37 फीसदी की गिरावट के साथ 21,972.80 पर खुला.
बाजार खुलने के साथ निफ्टी पर सिप्ला, सन फार्मा, ब्रिटानिया, एचडीएफसी लाइफ बढ़त के साथ कारोबार कर रहे. वहीं, टाटा मोटर्स, आयशर मोटर्स, बीपीसीएल, जेएसडब्ल्यू स्टील गिरावट के साथ कारोबार कर रहे.
शुक्रवार का बाजार कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 232 अंकों की उछाल के साथ 72,636.37पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.43 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 22,052.80 पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान बीपीसीएल, हीरो मोटोकॉर्प, एनटीपीसी, अडाणी पोर्ट्स एसईजेड टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. वहीं, सिप्ला, टीसीएस, इंफोसिस, कोटक बैंक ने गिरावट के साथ कारोबार किया.
निफ्टी रियल्टी इंडेक्स 1.4 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप पर रहा, इसके बाद निफ्टी आईटी का स्थान रहा, जो 1 फीसदी गिर गया. लाभ पाने वालों में, निफ्टी हेल्थकेयर इंडेक्स 1.1 फीसदी की बढ़त के साथ टॉप पर रहा, इसके बाद निफ्टी मेटल और एफएमसीजी रहे, जिनमें 0.9 फीसदी की बढ़ोतरी हुई. निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और ऑयल एंड गैस 0.6 फीसदी ऊपर रहे.