77 हजार की रिकॉर्ड ऊंचाई छूने के बाद शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव, सेंसेक्स 116 अंक ऊपर, जानें ताजा डिटेल्स - Stock Market Update - STOCK MARKET UPDATE
Stock Market Update- भारतीय शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन हरे निशान पर कारोबार कर रहा है. बीएसई पर सेंसेक्स 116 अंकों की बढ़त के साथ 76,810.32 पर कारोबार कर रहा है. वहीं, एनएसई पर निफ्टी फीसदी की 0.30 बढ़ोतरी के साथ 23,360.30 पर कारोबार कर रहा है. पढ़ें पूरी खबर...
मुंबई:कारोबारी सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार एक बार फिर से ग्रीन जोन में कारोबार कर रहा है. बीएसई पर सेंसेक्स 116 अंकों की बढ़त के साथ 76,810.32 पर कारोबार कर रहा है. वहीं, एनएसई पर निफ्टी फीसदी की 0.30 बढ़ोतरी के साथ 23,360.30 पर कारोबार कर रहा है.
तेजी पर लगा ब्रेक सुबह 10 बजे- शुरुआती बढ़त के बाद शेयर बाजार की तेजी पर ब्रेक लग गया. बीएसई पर सेंसेक्स 42 अंकों की गिरावट के साथ 76,650.90 पर कारोबार कर रहा है. वहीं, एनएसई पर निफ्टी फीसदी की 0.03 बढ़ोतरी के साथ 23,296.35 पर कारोबार कर रहा है.
शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार रिकॉर्ड हाई पर कारोबारी सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई पर कारोबार कर रहे है. आज सेंसेक्स पहली बार 77 हजार के पार गया और निफ्टी पहली बार 23,400 के पार चला गया. बीएसई पर सेंसेक्स 349 अंकों की उछाल के साथ 77,043.13 पर कारोबार कर रहे. वहीं, एनएसई पर निफ्टी फीसदी की 0.50 बढ़ोतरी के साथ 23,406.10 पर कारोबार कर रहे.
सेंसेक्स, निफ्टी की शुरुआती बढ़त खत्म, कारोबार स्थिर
ओपनिंग का कारोबार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार ग्रीन जोन में खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 242 अंकों की उछाल के साथ 76,935.41 पर ओपन हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी फीसदी की 0.12 बढ़ोतरी के साथ 23,319.15 पर खुला.
बाजार खुलने के साथ ही निफ्टी पर अडाणी पोर्ट्स, पावर ग्रिड कॉर्प, बजाज ऑटो, कोल इंडिया और श्रीराम फाइनेंस बढ़ोतरी के साथ कारोबार कर रहे, जबकि टेक महिंद्रा, इंफोसिस, डॉ रेड्डीज लैब्स, एलटीआईमाइंडट्री और हिंडाल्को गिरावट के साथ कारोबार कर रहे.
आईटी और मेटल को छोड़कर अन्य सभी क्षेत्रीय सूचकांक हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं.
शुक्रवार का बाजार कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन तेजी के साथ शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 1618 अंकों की उछाल के साथ 76,693.36 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 2.08 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 23,290.15 पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एमएंडएम, विप्रो, टेक महिंद्रा, इंफोसिस टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहा. वहीं, जेबीएम ऑटो, फिनोलेक्स केबल्स, शेफलर इंडिया, लिंडे इंडिया टॉप लूजर के लिस्ट में शामिल रहे. बीएसई मिडकैप सूचकांक में 1.2 फीसदी और स्मॉलकैप सूचकांक में 2 फीसदी की बढ़ोतरी हुई.