दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

सप्ताह के पहले दिन ही शेयर बाजार में रौनक, नए ऊंचाई पर बंद हुआ सेंसेक्स - Stock Market Update

नए फाइनेंशियल ईयर के दिन शेयर बाजार को मजबूती मिली है. सेंसेक्स ने नया रिकॉर्ड बना दिया है. बीएसई पर सेंसेक्स 379 अंकों के उछाल के साथ 74,031 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.65 फीसदी के बढ़ोतरी के साथ 22,471 पर बंद हुआ. पढ़ें पूरी खबर...

Stock Market
स्टॉक मार्केट

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 1, 2024, 3:44 PM IST

मुंबई:कारोबारी सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार हरे निशान पर क्लोज हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 379 अंकों के उछाल के साथ 74,031पर बंद हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.65 फीसदी के बढ़ोतरी के साथ 22,471 पर बंद हुआ.

आज के कारोबार के दौरान जेएसडब्यू, टाटा स्टील, डिविस लैब्स, श्रीराम फाइनेंस टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. वहीं, आयशर मोटर्स, टाइटन कंपनी, एलटीआईमाइंडट्री, नेस्ले इंडिया ने गिरावट के साथ कारोबार किए. निफ्टी रियल्टी, निफ्टी मीडिया और निफ्टी मेटल में सबसे अधिक बढ़त के साथ सभी सेक्टोरल सूचकांक सकारात्मक क्षेत्र में कारोबार किए.

इंट्रा-डे का बाजार
भारतीय शेयर बाजारों ने सोमवार (1 अप्रैल) को वित्तीय वर्ष 2024-25 के पहले दिन की शुरुआत तेजी के साथ की, जिसमें प्रमुख सूचकांक, सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी, इंट्रा-डे ट्रेडों में मजबूत खरीदारी के कारण अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए. बीएसई पर सेंसेक्स 355 अंकों की उछाल के साथ 74,007 पर कारोबार किए. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.60 फीसदी के बढ़ेतरी के साथ पर 22,461 कारोबार किए.

ओपनिंग का बाजार
कारोबारी सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार हरे निशान पर खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 406 अंकों के उछाल के साथ 74,057पर ओपन हुआ. वहींं, एनएसई पर निफ्टी 0.70 फीसदी के बढ़ोतरी के साथ 22,483 पर खुला.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details