दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

बैंकिंग, स्टील शेयरों में मूल्य आधारित खरीद से शेयर बाजारों में उछाल; सेंसेक्स 694 अंक चढ़ा

भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को अमेरिकी चुनाव के नतीजों को लेकर अनिश्चितता के बीच बढ़त के साथ बंद हुआ.

BSE SENSEX NSE NIFTY close
प्रतीकात्मक तस्वीर. (IANS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 5, 2024, 4:37 PM IST

मुंबई:वैश्विक इक्विटी में मजबूत रुझानों के बीच बैंकिंग, स्टील और तेल एवं गैस शेयरों में देर से हुई खरीद से बेंचमार्क सेंसेक्स ने शुरुआती नुकसान से उबरते हुए 694 अंक की तेजी के साथ बंद हुआ. सोमवार की तेज गिरावट से उबरते हुए बीएसई सेंसेक्स 694.39 अंक या 0.88 प्रतिशत उछलकर 79,476.63 पर बंद हुआ. दिन के दौरान यह 740.89 अंक या 0.94 प्रतिशत बढ़कर 79,523.13 पर पहुंच गया. एनएसई निफ्टी 217.95 अंक या 0.91 प्रतिशत चढ़कर 24,213.30 पर पहुंच गया.

आज कारोबार की शुरुआत कमजोर रुख के साथ हुई और पहले हाफ में नकारात्मक रुझान के साथ कारोबार हुआ. सेंसेक्स 78,296.70 के निचले स्तर पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 23,842.75 पर पहुंच गया. दोपहर के सत्र में मूल्य आधारित खरीदारी से सूचकांकों को नुकसान से उबरने में मदद मिली और वे हरे निशान में बंद हुए.

सेंसेक्स के 30 शेयरों वाले पैक में से, जेएसडब्ल्यू स्टील में करीब 5 फीसदी की तेजी आई, जबकि टाटा स्टील में करीब 4 फीसदी की उछाल आई. एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और अल्ट्राटेक सीमेंट भी बड़े लाभ में रहे. अडानी पोर्ट्स, आईटीसी, भारती एयरटेल और एशियन पेंट्स पिछड़ गए.

एशियाई बाजारों में, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग सकारात्मक क्षेत्र में बंद हुए, जबकि सियोल में गिरावट दर्ज की गई. यूरोपीय बाजारों में तेजी रही. इससे पहले सोमवार को अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए. एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 4,329.79 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.60 फीसदी बढ़कर 75.53 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. सोमवार को बीएसई का बेंचमार्क सूचकांक 941.88 अंक या 1.18 प्रतिशत गिरकर 78,782.24 पर बंद हुआ, जो 6 अगस्त के बाद का सबसे निचला बंद स्तर है. निफ्टी 309 अंक या 1.27 प्रतिशत गिरकर 23,995.35 पर बंद हुआ.

ये भी पढ़ें

ABOUT THE AUTHOR

...view details