मुंबई:कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन शेयर बाजार सपाट पर खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 131 अंक की गिरावट के साथ 79,866.12 पर ओपन हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.14 फीसदी की गिरावट के साथ 24,307.70 पर खुला. लगभग 1323 शेयरों में बढ़त हुई, 982 शेयरों में गिरावट आई और 103 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.
बाजार खुलने के साथ ही निफ्टी पर सिप्ला, एलएंडटी, डॉ. रेड्डीज लैब्स, हीरो मोटोकॉर्प, अपोलो हॉस्पिटल्स बढ़ोतरी के साथ कारोबार कर रहे , जबकि टेक महिंद्रा, टीसीएस, टाइटन कंपनी, हिंडाल्को और एनटीपीसी गिरावट के साथ कारोबार कर रहे.
बुधवार का बाजार
कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन शेयर बाजार गिरावट के साथ रेड जोन बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 426 अंकों की गिरावट के साथ 79,942.18 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.48 फीसदी की गिरावट के साथ 24,350.30 पर बंद हुआ.