नई दिल्ली: दिल्ली में रहने वाले 70 वर्ष और उससे अधिक उम्र के बुजुर्गों के लिए केंद्र सरकार की स्वास्थ्य योजना का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से दिल्ली से बीजेपी के सभी सांसदों ने दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर की है. यह याचिका केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तुत आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत बुजुर्गों के लिए पांच लाख रुपये तक के नि:शुल्क इलाज की योजना को दिल्ली में लागू कराने की मांग करती है.
याचिका दायर करने वाले प्रमुख नेता: इस याचिका में दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा, सांसद रामबीर सिंह विधूड़ी, सांसद बांसुरी स्वराज, सांसद मनोज तिवारी, और दिल्ली विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता जैसे कई महत्वपूर्ण नाम शामिल हैं. ये नेता मांग कर रहे हैं कि केंद्र सरकार की इस महत्वपूर्ण स्वास्थ्य योजना का लाभ दिल्ली में भी समुचित रूप से बुजुर्गों को मिलना चाहिए.
आप सरकार पर आरोप: याचिका में यह भी आरोप लगाया गया है कि आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल निजी हितों के लिए केंद्र सरकार की स्वास्थ्य योजनाओं के लागू होने में बाधा डाल रहे हैं. याचिका में स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया है कि दिल्ली के निवासी आयुष्मान भारत योजना के लाभ से वंचित हैं, जबकि यह योजना देश के अन्य हिस्सों में क्रियान्वित की जा रही है.
यह भी पढ़ें- Delhi: दिल्ली में AAP का कड़ा रुख, नहीं लागू होगी आयुष्मान भारत योजना, पार्टी प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने दिया बयान
दिल्ली सरकार ने वर्ष 2021 में इस योजना को लागू करने का आश्वासन दिया था, लेकिन बाद में इसे लागू करने से इनकार कर दिया. इस प्रकार, दिल्ली देश का एक ऐसा राज्य बन गया है, जहां लोगों को इस महत्वपूर्ण स्वास्थ्य योजना का लाभ नहीं मिल रहा है.
29 अक्टूबर को, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आयुष्मान भारत योजना का विस्तार करते हुए बुजुर्गों को भी इसके तहत शामिल करने की घोषणा की थी. लेकिन दिल्ली में इस योजना को लागू न किए जाने पर प्रधानमंत्री ने अपनी चिंता व्यक्त की थी.
यह भी पढ़ें- आयुष्मान योजना को लेकर बीजेपी ने AAP पर साधा निशाना, कहा- मोहल्ला क्लिनिक गंभीर रोगों के लिए नहीं