ETV Bharat / business

अब घर बैठे मंगवाए BSNL का सिम, जानें ऑर्डर करने का आसान तरीका

बीएसएनएल ने कई जगहों पर सिम कार्ड की होम डिलीवरी शुरू कर दी है. आप घर बैठे आसानी से इसे ऑर्डर कर सकते है.

BSNL
बीएसएनएल (Getty Image)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 31, 2024, 10:00 AM IST

नई दिल्ली: सरकारी स्वामित्व वाली दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने देश में कई जगहों पर सिम कार्ड की होम डिलीवरी शुरू कर दी है. कंपनी अन्य संस्थाओं से डिलीवरी का काम आउटसोर्स करती है. इस साल की शुरुआत में प्रून के साथ साझेदारी में गुरुग्राम और गाजियाबाद के चुनिंदा इलाकों में डिलीवरी शुरू हुई थी. अब दूरसंचार ऑपरेटर केरल में सिम कार्ड की डिलीवरी कर रहा है. ग्राहक केरल में LILO ऐप के जरिए नया बीएसएनएल सिम बुक कर सकते हैं. LILO ऐप आईफोन और एंड्रॉइड दोनों डिवाइस के लिए यूजर्स के लिए उपलब्ध है.

ऐप की मदद से काम हुआ आसान
ग्राहक ऐप के जरिए नया सिम ले सकते हैं या अपना नंबर पोर्ट कर सकते हैं. अगर आपको नया बीएसएनएल सिम चाहिए तो आप ऐसा कर सकते हैं. फिर सिम के साथ मनचाहा प्लान चुनें और खरीदारी पूरी करें. अगर आपके पास 3जी सिम है तो बीएसएनएल 4जी सिम में अपग्रेड करने पर 4जीबी डाटा भी फ्री दे रहा है. व्हाट्सएप के जरिए बीएसएनएल सिम ऑर्डर करने के लिए यूजर Hi टाइप कर +91 8891767525 पर भेज सकते हैं.

LILO ऐप के फायदे
ग्राहक पहले नया सिम ले सकते हैं और फिर अपना कनेक्शन पोर्ट कर सकते हैं. मौजूदा सिम को 4G में अपग्रेड करने की सुविधा भी है. सिम को बदला या रिचार्ज किया जा सकता है. रिचार्जिंग बीएसएनएल सेल्फ केयर ऐप के जरिए भी की जा सकती है, वहीं आप LILO ऐप के जरिए भी ऐसा कर सकते हैं.

बीएसएनएल ने कहा कि केरल में मोबाइल नेटवर्क की शहरी और ग्रामीण कवरेज उसके पास है. आपको बता दें कि हाल ही में बीएसएनएल ने केरल में 1000 4G टावर लगाए हैं. कंपनी के केरल में 39 ग्राहक सेवा केंद्र (CSC) के साथ 2200 रिटेलर आउटलेट हैं.

बीएसएनएल का प्लान निजी टेलीकॉम ऑपरेटरों से मिलने वाले प्लान से ज्यादा किफायती है. इस तरह केरल में रहने वाले व्यक्ति के लिए बीएसएनएल सिम एक अच्छा विकल्प हो सकता है. इसे बैकअप के तौर पर रखने के लिए सेकेंडरी सिम के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें-

नई दिल्ली: सरकारी स्वामित्व वाली दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने देश में कई जगहों पर सिम कार्ड की होम डिलीवरी शुरू कर दी है. कंपनी अन्य संस्थाओं से डिलीवरी का काम आउटसोर्स करती है. इस साल की शुरुआत में प्रून के साथ साझेदारी में गुरुग्राम और गाजियाबाद के चुनिंदा इलाकों में डिलीवरी शुरू हुई थी. अब दूरसंचार ऑपरेटर केरल में सिम कार्ड की डिलीवरी कर रहा है. ग्राहक केरल में LILO ऐप के जरिए नया बीएसएनएल सिम बुक कर सकते हैं. LILO ऐप आईफोन और एंड्रॉइड दोनों डिवाइस के लिए यूजर्स के लिए उपलब्ध है.

ऐप की मदद से काम हुआ आसान
ग्राहक ऐप के जरिए नया सिम ले सकते हैं या अपना नंबर पोर्ट कर सकते हैं. अगर आपको नया बीएसएनएल सिम चाहिए तो आप ऐसा कर सकते हैं. फिर सिम के साथ मनचाहा प्लान चुनें और खरीदारी पूरी करें. अगर आपके पास 3जी सिम है तो बीएसएनएल 4जी सिम में अपग्रेड करने पर 4जीबी डाटा भी फ्री दे रहा है. व्हाट्सएप के जरिए बीएसएनएल सिम ऑर्डर करने के लिए यूजर Hi टाइप कर +91 8891767525 पर भेज सकते हैं.

LILO ऐप के फायदे
ग्राहक पहले नया सिम ले सकते हैं और फिर अपना कनेक्शन पोर्ट कर सकते हैं. मौजूदा सिम को 4G में अपग्रेड करने की सुविधा भी है. सिम को बदला या रिचार्ज किया जा सकता है. रिचार्जिंग बीएसएनएल सेल्फ केयर ऐप के जरिए भी की जा सकती है, वहीं आप LILO ऐप के जरिए भी ऐसा कर सकते हैं.

बीएसएनएल ने कहा कि केरल में मोबाइल नेटवर्क की शहरी और ग्रामीण कवरेज उसके पास है. आपको बता दें कि हाल ही में बीएसएनएल ने केरल में 1000 4G टावर लगाए हैं. कंपनी के केरल में 39 ग्राहक सेवा केंद्र (CSC) के साथ 2200 रिटेलर आउटलेट हैं.

बीएसएनएल का प्लान निजी टेलीकॉम ऑपरेटरों से मिलने वाले प्लान से ज्यादा किफायती है. इस तरह केरल में रहने वाले व्यक्ति के लिए बीएसएनएल सिम एक अच्छा विकल्प हो सकता है. इसे बैकअप के तौर पर रखने के लिए सेकेंडरी सिम के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.