दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

बजट से पहले शेयर बाजार झूमा, सेंसेक्स 808 अंक उछला, निफ्टी 23,532 पर - STOCK MARKET TODAY

भारतीय शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन हरे निशान पर बंद हुआ.

Stock Market
प्रतीकात्मक फोटो (Getty Image)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 31, 2025, 3:33 PM IST

मुंबई:कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शेयर बाजार ग्रीन जोन में बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 808 अंकों की उछाल के साथ 77,565.79 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 1.22 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 23,532.05 पर बंद हुआ. केंद्रीय बजट से पहले विभिन्न क्षेत्रों में हुई खरीदारी के बीच भारतीय बेंचमार्क सूचकांक 31 जनवरी को लगातार चौथे सत्र में बढ़त के साथ बंद हुए और निफ्टी 23,500 से ऊपर पहुंच गया.

आज के कारोबार के दौरान निफ्टी पर टाटा कंज्यूमर, ट्रेंट, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, नेस्ले इंडिया, एलएंडटी के शेयर टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. जबकि भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयर टॉप लूजर के लिस्ट में शामिल रहे.

  • सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान पर बंद हुए, जिनमें कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, ऑयल एंड गैस, पावर, पीएसयू, रियल्टी, एफएमसीजी में 2-2 फीसदी की तेजी रही, जबकि कैपिटल गुड्स इंडेक्स में 4 फीसदी की तेजी रही.
  • बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में 1-1 फीसदी से ज्यादा की तेजी रही.
  • शुक्रवार को भारतीय रुपया 86.61 प्रति डॉलर पर स्थिर बंद हुआ, जबकि गुरुवार को यह 86.62 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.

ओपनिंग का बाजार
कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शेयर बाजार ग्रीन जोन में खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 132 अंकों की उछाल के साथ 76,891.99पर ओपन हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.18 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 23,292.20पर खुला.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details