मुंबई:कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शेयर बाजार ग्रीन जोन में खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 132 अंकों की उछाल के साथ 76,891.99पर ओपन हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.18 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 23,292.20पर खुला.
गुरुवार का बाजार
कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन शेयर बाजार तेजी के बाद रेड जोन में बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 226 अंकों की गिरावट के साथ 76,759.81 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.37 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 23,249.50 पर बंद हुआ.
कारोबार के दौरान निफ्टी पर भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, हीरो मोटोकॉर्प, भारती एयरटेल, सिप्ला, पावर ग्रिड कॉर्प के शेयर टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. जबकि टाटा मोटर्स, श्रीराम फाइनेंस, अडाणी एंटरप्राइजेज, बजाज फिनसर्व, अडाणी पोर्ट्स के शेयरों में गिरावट देखी गई.