मुंबई:कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन और साल के आखरी दिन शेयर बाजार सपाट पर बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 109 अंकों की गिरावट के साथ 78,139.01 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.06 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 23,658.85 पर बंद हुआ.
आज के कारोबार के दौरान अवंती फीड्स, राइट्स, गॉडफ्रे फिलिप्स, क्रिसिल के शेयर टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. जबकि ईजी ट्रिप प्लानर्स, अडाणी विल्मर, बजाज होल्डिंग्स, भारती हेक्साकॉम ने टॉप लूजर के लिस्ट में शामिल रहे.
बेंचमार्क सूचकांक निफ्टी और सेंसेक्स 31 दिसंबर को आईटी और रियल्टी शेयरों में गिरावट के कारण नीचे कारोबार किए. फार्मा, तेल और गैस तथा ऑटो शेयरों में बढ़त से थोड़ी राहत मिली, क्योंकि एफआईआई के लगातार बाहर जाने से साल के आखिरी कारोबारी दिन निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई.