मुंबई:कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन रेड जोन में खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 192 अंकों की गिरावट के साथ 79,747.96 पर ओपन हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.19 फीसदी की गिरावट के साथ 24,293.00 पर खुला.
बाजार खुलने के साथ ही निफ्टी पर एनटीपीसी, आईसीआईसीआई बैंक, डॉ. रेड्डीज लैब्स, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस और एशियन पेंट्स के शेयर बढ़ोतरी के साथ कारोबार कर रहे, जबकि श्रीराम फाइनेंस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, हिंडाल्को, टीसीएस और हीरो मोटोकॉर्प के शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे.
सोमवार का बाजार
शेयर बाजार आज रिकवरी मोड में है या कहे कि बाजार में गिरावट का सिलसिला थम गया है. कारोबारी सप्ताह के पहले दिन बाजार ने जोरदार कारोबार किया. बीएसई पर सेंसेक्स 679 अंकों की उछाल के साथ 80,081.30 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.69 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 24,348.75पर बंद हुआ.