मुंबई:शेयर बाजार आज रिकवरी मोड में है या कहे कि बाजार में गिरावट का सिलसिला थम गया है. कारोबारी सप्ताह के पहले दिन बाजार ने जोरदार कारोबार किया. बीएसई पर सेंसेक्स 679 अंकों की उछाल के साथ 80,081.30 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.69 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 24,348.75पर बंद हुआ.
आज के कारोबार के दौरान निफ्टी पर श्रीराम फाइनेंस, अदानी एंटरप्राइजेज, आईसीआईसीआई बैंक, आयशर मोटर्स और अडाणी पोर्ट्स के शेयर टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. जबकि कोल इंडिया, बजाज ऑटो, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर टॉप लूजर के लिस्ट में शामिल रहे.
- सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए, जिसमें पीएसयू बैंक इंडेक्स में 3 फीसदी की तेजी आई.
- मेटल इंडेक्स में 2 फीसदी की बढ़त हुई, जबकि फार्मा, मीडिया, रियल्टी में 1 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई.
- बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 0.7 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स में 1 फीसदी की तेजी आई.