मुंबई:कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 230 अंकों की उछाल के साथ 80,234.08 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.33 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 24,274.90 पर बंद हुआ. लगभग 2471 शेयरों में बढ़त हुई, 1302 शेयरों में गिरावट आई और 105 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.
आज के कारोबार के दौरान निफ्टी पर अडाणी एंटरप्राइजेज, अडाणी पोर्ट्स, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, ट्रेंट और एनटीपीसी के शेयर बाजार टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. जबकि अपोलो हॉस्पिटल्स, टाइटन कंपनी, श्रीराम फाइनेंस, विप्रो और इंडसइंड बैंक के शेयर टॉप लूजर के लिस्ट में शामिल रहे.
- निफ्टी मिडकैप इंडेक्स में 0.6 फीसदी और निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स में 1 फीसदी की तेजी रही.
- अलग-अलग सेक्टरों में आईटी, फार्मा, रियल्टी, हेल्थकेयर में बिकवाली देखी गई, जबकि ऑटो, बैंक, ऊर्जा, एफएमसीजी, धातु और मीडिया सेक्टरों में खरीदारी देखी गई.
- निफ्टी मिडकैप सूचकांक में 0.6 फीसदी तथा निफ्टी स्मॉलकैप सूचकांक में 1.3 फीसदी की बढ़ोतरी हुई.
- बुधवार को भारतीय रुपया 12 पैसे गिरकर 84.45 प्रति डॉलर पर बंद हुआ, जबकि मंगलवार को यह 84.33 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.