मुंबई:कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन शेयर बाजार हल्की गिरावट के साथ रेड जोन में खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 85 अंकों के गिरावट के साथ 79,918.26 पर ओपन हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.08 फीसदी की गिरावट के साथ 24,174.05 पर खुला.
बाजार खुलने के साथ ही निफ्टी पर एमएंडएम, कोल इंडिया, एनटीपीसी, बीपीसीएल और विप्रो के शेयर बढ़ोतरी के साथ कारोबार कर रहे, जबकि अडाणी पोर्ट्स, भारती एयरटेल, अल्ट्राटेक सीमेंट, सिप्ला और टाटा स्टील के शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे.
मंगलवार का बाजार
कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन शेयर बाजार रेड जोन में बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 105 अंकों की गिरावट के साथ 80,004.06 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.11 फीसदी की गिरावट के साथ 24,195.45 पर बंद हुआ. लगभग 2179 शेयरों में बढ़त हुई, 1580 शेयरों में गिरावट आई तथा 105 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.