दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी बरकरार, सेंसेक्स 305 अंक उछला, निफ्टी 24,343 पर खुला

भारतीय शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन ग्रीन जोन में खुला.

Stock Market
प्रतीकात्मक फोटो (Getty Image)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : 4 hours ago

मुंबई:कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन शेयर बाजार हरे निशान पर खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 305 अंकों की उछाल के साथ 80,415.47 पर खुला. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.50 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 24,343.30पर ओपन हुआ.

बाजार खुलने के साथ ही निफ्टी पर भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, एचयूएल, श्रीराम फाइनेंस और टीसीएस बढ़ोतरी के साथ कारोबार कर रहे, जबकि ओएनजीसी, एनटीपीसी, एलएंडटी, ट्रेंट और टाटा मोटर्स गिरावट के साथ कारोबार कर रहे.

महाराष्ट्र चुनाव में भाजपा की शानदार जीत पर दलाल स्ट्रीट ने सोमवार की तेजी को बरकरार रखा है. भारतीय शेयर बाजार के लिए एक बड़ी सकारात्मक बात यह रही कि विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने 38 दिनों की लगातार बिकवाली के बाद सोमवार को भारतीय इक्विटी में शुद्ध खरीदार का रुख किया. विदेशी निवेशकों ने 9,948 करोड़ रुपये के घरेलू शेयर खरीदे.

सोमवार का बाजार
कारोबारी सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार भारी बढ़ोतरी के साथ ग्रीन जोन में बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 1068 अंकों की उछाल के साथ 80,185.66 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 1.45 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 24,252.85 पर बंद हुआ.

कारोबार के दौरान ओएनजीसी, श्रीराम फाइनेंस, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, अडाणी एंटरप्राइजेज और एलएंडटी निफ्टी पर टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. जबकि जेएसडब्ल्यू स्टील, इंफोसिस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टेक महिंद्रा और सन फार्मा के शेयर टॉप लूजर के लिस्ट में शामिल रहे.

बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में 1.5-1.5 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. सेक्टरों में तेल और गैस, रियल्टी, कैपिटल गुड्स, पीएसयू बैंक में 2-4 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. सभी 13 प्रमुख सेक्टरों में बढ़त दर्ज की गई, जिसमें पीएसयू बैंक इंडेक्स में 4.5 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई. अधिक घरेलू रूप से केंद्रित छोटे और मध्यम-कैप में लगभग 2 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details