मुंबई:कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन शेयर बाजार उतार-चढ़ाव के बाद सपाट पर बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 00 अंकों की उछाल के साथ 78,472.48 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.10 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 23,750.20 पर बंद हुआ. कारोबार के अंतिम घंटों के दौरान स्थिर रहा.
आज के कारोबार के दौरान निफ्टी पर अडाणी पोर्ट्स, श्रीराम फाइनेंस, एमएंडएम, मारुति सुजुकी, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के शेयर टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. जबकि टाइटन कंपनी, एशियन पेंट्स, नेस्ले, जेएसडब्ल्यू स्टील, ग्रासिम इंडस्ट्रीज के शेयर टॉप लूजर के लिस्ट में शामिल रहे.
- बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स सपाट कारोबार किए.
- सेक्टोरल फ्रंट पर ऑटो, एनर्जी, फार्मा, रियल्टी, पीएसयू बैंक में खरीदारी देखने को मिली, जबकि मेटल, एफएमसीजी, मीडिया में बिकवाली देखने को मिली.
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से सिर्फ 12 ही हरे निशान पर थे. अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड में सबसे ज्यादा 3.25 फीसदी की बढ़त रही और यह 1,221 रुपये पर कारोबार कर रहा था. इसके बाद मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड का स्थान रहा जो +1.52 फीसदी की बढ़त के साथ 10,898.70 रुपये पर कारोबार कर रहा था और महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड का स्थान रहा जो +1.49 फीसदी की बढ़त के साथ 2,974.20 रुपये पर कारोबार कर रहा था.