मुंबई:कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन शेयर बाजार ग्रीन जोन में खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 249 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 76,109.25पर ओपन हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.38 फीसदी की उछाल के साथ 23,111.35पर खुला.
आज के कारोबार के दौरान टाटा टेक्नोलॉजीज, जन स्मॉल फाइनेंस बैंक, केईआई इंडस्ट्रीज, रोसारी बायोटेक, तानला प्लेटफॉर्म्स, पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस, जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज, न्यूलैंड लैबोरेटरीज, आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल, शोभा और रिखव सिक्योरिटीज के शेयर फोकस में रहेंगे.
बैंकिंग और आईटी शेयरों में बढ़त के कारण घरेलू बेंचमार्क इक्विटी सूचकांक, सेंसेक्स और निफ्टी बुधवार को बढ़त के साथ खुले. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व में अमेरिकी नीति को लेकर अनिश्चितता और कॉर्पोरेट आय को लेकर चिंताओं के बीच पिछले सत्र में सूचकांक सात महीने के निचले स्तर पर पहुंच गए.