मुंबई:कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन शेयर बाजार लाल निशान पर खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 299 अंकों की गिरावट के साथ 77,279.37 पर ओपन हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.52 फीसदी की गिरावट के साथ 23,396.70 पर खुला.
बाजार खुलने के साथ आईटी और रियल्टी को छोड़कर, अन्य सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं, जिसमें पीएसयू बैंक, मेटल, एनर्जी 1-12 प्रतिशत नीचे हैं. निफ्टी पर टेक महिंद्रा, टीसीएस, हिंडाल्को, भारती एयरटेल, एचडीएफसी बैंक प्रमुख लाभ में रहे, जबकि एसबीआई, एनटीपीसी, डॉ रेड्डीज लैब्स, ब्रिटानिया और ओएनजीसी में गिरावट रही.
मंगलवार का बाजार
कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन शेयर बाजार ने शानदार रिकवरी की. बीएसई पर सेंसेक्स 239 अंकों की उछाल के साथ 77,578.38 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.28 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 23,518.50 पर बंद हुआ.