मुंबई: कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ रेड जोन में बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 422 अंकों की गिरावट के साथ 77,155.79 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.72 फीसदी की गिरावट के साथ 23,349.90 पर बंद हुआ. गौतम अडाणी पर अमेरिका ने रिश्वतखोरी के आरोप लगाए जिसके चलते अडाणी के शेयरों में भारी गिरावट दर्ज की गई.
आज के कारोबार के दौरान निफ्टी पर पावर ग्रिड कॉर्प, अल्ट्राटेक सीमेंट, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, टाटा स्टील और ग्रासिम इंडस्ट्रीज के शेयर टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. जबकि अडाणी एंटरप्राइजेज, अडाणी पोर्ट्स, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज और एसबीआई के शेयर टॉप लूजर के लिस्ट में शामिल रहे.
- बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 0.2 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.6 फीसदी की गिरावट आई.
- रियल्टी को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में कारोबार किए.
- भारतीय रुपया गुरुवार को नये रिकॉर्ड निम्नतम स्तर 84.50 प्रति डॉलर पर बंद हुआ, जबकि मंगलवार को यह 84.41 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.
ओपनिंग का कारोबार
कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन शेयर बाजार लाल निशान पर खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 299 अंकों की गिरावट के साथ 77,279.37 पर ओपन हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.52 फीसदी की गिरावट के साथ 23,396.70 पर खुला.