दिल्ली

delhi

तेजी रुख के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 76 अंक उछला, निफ्टी 25,377 पर - Stock Market Today

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 16, 2024, 3:34 PM IST

Updated : Sep 16, 2024, 3:55 PM IST

Stock Market Today- भारतीय शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन तेजी के साथ हरे निशान पर बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 76 अंकों की उछाल के साथ 82,967.71 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.08 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 25,377.80 पर बंद हुआ. पढ़ें पूरी खबर...

Stock Market
शेयर बाजार (प्रतीकात्मक फोटो) (Getty Image)

मुंबई:कारोबारी सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार ग्रीन जोन में बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 76 अंकों की उछाल के साथ 82,967.71 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.08 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 25,377.80 पर बंद हुआ.

आज के कारोबार के दौरान निफ्टी पर एनटीपीसी, जेएसडब्ल्यू स्टील, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, श्रीराम और एलएंडटी के शेयर टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. जबकि बजाज फाइनेंस, एचयूएल, बजाज फिनसर्व, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस और ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज के शेयर टॉप लूजर के लिस्ट में शामिल रहे.

  • एफएमसीजी और टेलीकॉम को छोड़कर, अन्य सभी क्षेत्रीय सूचकांक हरे निशान में बंद हुए, जिनमें बैंक, पूंजीगत सामान, बिजली, रियल्टी, मीडिया मेटल में 0.4-1 फीसदी की तेजी रही.
  • बीएसई मिडकैप इंडेक्स सपाट बंद हुआ, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.3 फीसदी की तेजी रही.
  • भारतीय रुपया शुक्रवार के 83.89 के बंद स्तर के मुकाबले सोमवार को 83.88 प्रति डॉलर पर स्थिर बंद हुआ.

सोमवार को सेंसेक्स और निफ्टी ने बढ़त के साथ कारोबार किया, क्योंकि व्यापारी अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती के संभावित प्रभाव पर नजर रख रहे हैं. ब्याज दरों में अधिक महत्वपूर्ण कटौती विदेशी निवेश को बढ़ावा दे सकती है और बाजार के रुझान को आकार दे सकती है.

ओपनिंग का बाजार
कारोबारी सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार ग्रीन जोन में खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 94 अंकों की उछाल के साथ 82,985.33 पर खुला. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.16 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 25,396.60 पर ओपन हुआ.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Sep 16, 2024, 3:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details