मुंबई:कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शेयर बाजार तेजी के साथ सपाट खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 98 अंकों की गिरावट के साथ 82,864.35 पर ओपन हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.28 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 25,458.75 पर खुला.
गुरुवार का बाजार
कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन शेयर बाजार तेजी के साथ नए रिकॉर्ड पर बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 1439 अंकों की उछाल के साथ 82,962.71 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 1.74 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 25,352.20 पर बंद हुआ.
कारोबार के दौरान निफ्टी पर हिंडाल्को, श्रीराम फाइनेंस, एनटीपीसी, हीरो मोटोकॉर्प और एमएंडएम के शेयर टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. वहीं, नेस्ले, टाटा मोटर्स और टीसीएस के शेयर टॉप लूजर के लिस्ट में शामिल रहे.