मुंबई:कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शेयर बाजार रेड जोन में खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 57 अंकों की गिरावट के साथ 81,712.42पर ओपन हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.01 फीसदी की गिरावट के साथ 24,706.00 पर खुला.
आज के कारोबार के दौरान निफ्टी पर ट्रेंट, बजाज ऑटो, आईसीआईसीआई बैंक, आईटीसी, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के शेयर बढ़ोतरी के साथ कारोबार कर रहे, जबकि अपोलो हॉस्पिटल्स, टीसीएस, एलएंडटी, एचडीएफसी बैंक और पावर ग्रिड कॉर्प गिरावट के साथ कारोबार कर रहे.
गुरुवार का बाजार
कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन शेयर बाजार तेजी के साथ ग्रीन जोन में बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 804 अंकों की उछाल के साथ 81,761.29 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 1.07 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 24,729.45 पर बंद हुआ.