मुंबई:कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन शेयर बाजार हरे निशान पर खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 38 अंकों की उछाल के साथ 80,884.57 पर ओपन हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.08 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 24,476.20पर खुला.
ओपनिंग का कारोबार
कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन शेयर बाजार तेजी के साथ ग्रीन जोन में बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 597 अंको की उछाल के साथ 80,845.75 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.69 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ24,444.75 पर बंद हुआ.
कारोबार के दौरान एचईजी, ग्रेफाइट इंडिया, ओरिएंट रिफ्रैक्टरीज, केपीआईटी टेक के शेयर टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. जबकि ग्रैन्यूल्स इंडिया, सीई इन्फो सिस्टम्स, इंडेजीन, दीपक नाइट्राइट के शेयर टॉप लूजर के लिस्ट में शामिल रहे.