दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

शेयर बाजार में लगातार 8वें दिन गिरावट का सिलसिला जारी रहा, जानें आज के टॉप गेनर्स और लूजर्स - TODAY TOP GAINER AND LOOSER

कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शेयर बाजार गिरावट के साथ रेड जोन में बंद हुआ.

Stock Market
प्रतीकात्मक फोटो (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 14, 2025, 3:48 PM IST

मुंबई:अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के यह कहे जाने के बाद कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने टैरिफ कटौती पर चर्चा करने की पेशकश की है, जिससे पारस्परिक शुल्कों पर चिंताएं दूर होंगी. इसके बावजूद शुक्रवार को भारतीय बेंचमार्क सूचकांक में गिरावट दर्ज की गई. इसके अलावा बैंकिंग और आईटी शेयरों में बढ़त रही.

प्रतीकात्मक फोटो (ETV Bharat)

आज शेयर बाजार में क्यों आई गिरावट?
बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स, बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी शुक्रवार को शेयर बाजारों में व्यापक बिकवाली के कारण गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रमुख व्यापारिक साझेदारों से आयात पर देश-विशिष्ट टैरिफ लगाने की प्रस्तावित योजना को लेकर चिंताओं के कारण निवेशकों की धारणा सतर्क रही.

ट्रंप और पीएम मोदी (PTI Photo)

आज के टॉप गेनर्स और लूजर्स

प्रतीकात्मक फोटो (ETV Bharat)


52-सप्ताह के हाई शेयर

कंपनी शेयर प्राइस बदलाव
एसबीआई कार्ड 859.2 -0.07%

52-सप्ताह के लो शेयर

कंपनी शेयर प्राइस बदलाव
दीपक नाइट्राइट 1,903 -14.97%
कल्पतरु शक्ति 876.80 -10.74%
एमक्योर फार्मास्युटिका 996 -6.43%
जेएसडब्ल्यू एनर्जी 437.95 -6.36%
गुजरात अंबुजा 106.44 -6.12%
एल्गी उपकरण 495.05 -5.95%
किर्लोस्कर तेल 673.65 -5.89%
आर्कियन केमिकल 426 -5.7%

सिर्फ खरीदे जाने वाले शेयर

कंपनी शेयर प्राइस बदलाव
गॉडफ्रे फिलिप्स 6,000 20.00%

सिर्फ बेचे जाने वाले शेयर

कंपनी शेयर प्राइस बदलाव
कॉनकॉर्ड बायोटेक लिमिटेड 1,689 -20.00%

आज एनएसई पर सेक्टरों का परफॉर्मेंस

प्रतीकात्मक फोटो (NSE)


आज के कारोबार के बाद बीएसई सेंसेक्स पर 30 में 25 कंपनी के शेयर लाल निशान पर बंद हुए.

प्रतीकात्मक फोटो (BSE)


आज रुपया का हाल
भारतीय रुपया गुरुवार के 86.89 के मुकाबले शुक्रवार को बढ़कर 86.83 प्रति डॉलर पर बंद हुआ.

प्रतीकात्मक फोटो (Rupee)

आज का शेयर बाजार
बंद होने पर, सेंसेक्स 199.76 अंक या 0.26 फीसदी की गिरावट के साथ 75,939.21 पर था, और निफ्टी 102.15 अंक या 0.44 फीसदी की गिरावट के साथ 22,929.25 पर था. लगभग 642 शेयरों में तेजी आई, 3200 शेयरों में गिरावट आई और 73 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

प्रतीकात्मक फोटो (Getty Image)
प्रतीकात्मक फोटो (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details