मुंबई:वैश्विक बाजारों से नकारात्मक संकेतों के बावजूद, भारतीय ब्लू-चिप सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी मंगलवार को थोड़ा ऊपर कारोबार किए, जिसकी वजह आईसीआईसीआई बैंक, एमएंडएम और जोमैटो में बढ़त रही.
प्रतीकात्मक फोटो (ETV Bharat)
आज के टॉप गेनर्स और लूजर्स
प्रतीकात्मक फोटो (ETV Bharat)
52-सप्ताह के हाई शेयर
कंपनी
शेयर प्राइस
बदलाव
नारायण हृदय
1,461.65
4.9%
52-सप्ताह के लो शेयर
कंपनी
शेयर प्राइस
बदलाव
कैन फिन होम्स
579.30
-4.28%
सेरा सेनेटरी
5,403.2
-3.1%
सोनाटा सॉफ्टवेयर
393.95
-2.96%
स्टार हेल्थ
364.20
-2.77%
इबुल हाउसिंग फिन
113.47
-2.68%
टाटा एलेक्सी
5,702.8
-2.54%
एनसीसी
181.20
-2.30%
सन फार्मा एडवाइजर
124.55
-2.17%
फिनोलेक्स इंडस्ट्रीज
178.22
-2.10%
टाटा कॉम
1,407
-2.03%
सिर्फ खरीदे जाने वाले शेयर आज किसी कंपनी के शेयर सिर्फ खरीदे जाने वाले लिस्ट में शामिल नहीं रहा.
सिर्फ बेचे जाने वाले शेयर आज किसी कंपनी के शेयर सिर्फ बेचे जाने वाले लिस्ट में शामिल नहीं रहा.
आज एनएसई पर सेक्टरों का परफॉर्मेंस
प्रतीकात्मक फोटो (NSE)
आज के कारोबार के बाद सेंसेक्स के 30 में से 16 शेयर हरे निशान में बंद हुए
प्रतीकात्मक फोटो (BSE)
आज रुपये का हाल मंगलवार को भारतीय रुपया 50 पैसे गिरकर 87.20 प्रति डॉलर पर बंद हुआ औऱ सोमवार को 86.70 पर बंद हुआ. रुपया 0.6% गिरकर 87.21 प्रति डॉलर पर आ गया, जो तीन सप्ताह में सबसे बड़ी गिरावट है. ऐसा कमजोर क्षेत्रीय प्रतिस्पर्धियों, आयातकों की हेजिंग और एनडीएफ एक्सपायरी के कारण हुआ.
प्रतीकात्मक फोटो (ETV Bharat)
आज का शेयर बाजार बंद होने पर, सेंसेक्स 147.71 अंक या 0.20 फीसदी बढ़कर 74,602.12 पर था, और निफ्टी 5.80 अंक या 0.03 फीसदी गिरकर 22,547.55 पर था. लगभग 1612 शेयरों में बढ़त, 2166 शेयरों में गिरावट और 127 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.
प्रतीकात्मक फोटो (Getty Image)
निफ्टी एफएमसीजी, मीडिया और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में बढ़त दर्ज की गई, जबकि निफ्टी आईटी, पीएसयू बैंक और ऑयल एंड गैस में गिरावट दर्ज की गई.
निफ्टी रियल्टी में सबसे ज्यादा गिरावट (-1.31 फीसदी) देखी गई.
बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में 0.5 प्रतिशत की गिरावट आई.