दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

नए रिकॉर्ड पर बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स पहली बार 74,000 के पार, निफ्टी 22,500 के पास - शेयर बाजार

Stock Market Closing- भारतीय बेंचमार्क आज ऑल टाइम हाई रिकॉर्ड पर पहुंच गए. सेंसेक्स पहली बार 74,000 के पार और निफ्टी 22,400 के पार हुआ बंद. बीएसई पर सेंसेक्स 416 अंकों के उछाल के साथ 74,093 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.57 फीसदी के बढ़ोतरी के साथ 22,482 पर बंद हुआ. पढ़ें पूरी खबर...

Stock Market
स्टॉक मार्केट

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 6, 2024, 3:34 PM IST

मुंबई:कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन शेयर बाजार ने नया रिकॉर्ड बना दिया है. सेंसेक्स ने पहली बार 74,000 का आंकड़ा पार कर लिया है. बीएसई पर सेंसेक्स 416 अंकों के उछाल के साथ 74,093 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.57 फीसदी के बढ़ोतरी के साथ 22,482 पर बंद हुआ.

आज के कारोबार के दौरान कोटक बैंक, एक्सिस बैंक, बजाज ऑटो, डिविस लैब्स टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. वहीं, अडाणी एंटरप्राइजेज, अल्ट्रा टेक सीमेंट, एनटीपीसी, ओएनजीसी ने गिरावट के साथ कारोबार किया है.

सेक्टरों में बैंक इंडेक्स 1 फीसदी और फार्मा इंडेक्स 0.5 फीसदी ऊपर रहा. दूसरी ओर, तेल और गैस, बिजली, रियल्टी में 1 फीसदी की गिरावट आई. बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.8 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 2 फीसदी गिरे.

सुबह फ्लैटलाइन के करीब खुलने के बाद सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने रिकवर कर लिया. आज के कारोबार के दौरान स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट रही. बैंक निफ्टी 384.40 अंक या 0.81 फीसदी बढ़कर 47,965.40 पर बंद हुए

सुबह का कारोबार
कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन शेयर बाजार लाल निशान पर खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 200 अंकों के गिरावट के साथ 73,481 पर खुला. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.24 फीसदी के गिरावट के साथ 22,303 पर ओपन हुआ.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details